अध्यक्ष पद चुनाव के पूर्व मंडल अध्यक्षों पर डाले जा रहे डोरे
मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि का मत ही तय करेगा प्रयागराज के तीन भाजपा जिलाध्यक्ष
आज सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव से होगी सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की मुलाकात
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के प्र्रयागराज महानगर, गंगापार एवं यमुनापार अध्यक्ष चुनाव के पूर्व संभावित प्रत्याशियों ने मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। दो रोज पूर्व ही पार्टी ने मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों की सूची जारी की है। सूची जारी होने के बाद से ही संभावित प्रत्याशियों ने मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। कुछ संभावित प्रत्याशियों ने मंडल अध्यक्षों के साथ सोशल मीडिया में अपनी फोटो शेयर करनी भी शुरू कर दी है।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष पद का चुनाव 19 नवंबर को होना था, लेकिन अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। अब प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल से रायशुमारी के बाद जिलाध्यक्ष पद चुनाव की तारीख 20 नवंबर मुकर्रर की गई है। इसके पूर्व 14 नवंबर को ही महानगर के 14, गंगापार के 25 एवं यमुनापार के 20 मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि के नाम घोषित हुए। सभी नाम घोषित होने के बाद ही जिलाध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों ने मंडल अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों को लुभावने के लिए अपने तरकश के सभी बाण छोड़ दिए हैं। हालांकि पार्टी के अंदर खाने में चर्चा इस बात की है कि मंडल अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि चयन में पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का खासा हस्तक्षेप भी रहा।
ताकि मंडल अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि एक खास उम्मीदवार को अध्यक्ष बनाने के लिए अपना मत दें। इस बीच महानगर से संभावित प्रत्याशियों में वैश्य, ब्राह्मण, कायस्थ आदि बिरादियों में से कई नाम सामने आए हैं। इसमें पूर्व पार्षद गणेश केसरवानी, महानगर प्रोटोकाल अजय राय, आशीष गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्र, संजय गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, पार्षद अखिलेश सिंह, रवि केसरवानी, देवेंद्र नाथ मिश्र, सुशील मिश्र, कमलेश कुमार, धनंजय सिंह आदि के नाम संभावित प्रत्याशियों के तौर पर चर्चा में है। पार्टी की वरिष्ठ नेता डा. कृतिका अग्रवाल का नाम भी महानगर अध्यक्ष पद के लिए लिया जा रहा है। इसके पूर्व रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों से सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे। इस दौरान विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल भी उनके साथ रहेंगे।
सर्किट हाउस सभागार में 20 को होगा चुनाव
0 भाजपा विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल जो इस चुनाव के चुनाव अधिकारी हैं ने बताया कि अध्यक्ष पद का चुनाव बुधवार 20 नवंबर को सर्किट हाउस में होगा। इसमें भाजपा के 40 से 55 वर्ष के उम्र के ऐसे सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उम्मीदवार के रूप में अपना दावा कर सकते हैं जो पिछले 6 वर्षों से संगठन के प्राथमिक सदस्य हो तथा इस वर्ष के सक्त्रिस्य सदस्य होने साथ ही पिछली बार भी सक्त्रिस्य सदस्य रहा हो। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नामांकन पत्र उन्हें 9 बजे से नामांकन स्थल पर ही उपलब्ध होगा। डा. अग्रवाल के मुताबिक अध्यक्ष के चुनाव में सिर्फ नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष तथा जिला प्रतिनिधि ही प्रत्याशियों के नामांकन के प्रस्तावक तथा समर्थन करेंगे। साथ ही उन्हीं के द्वारा अध्यक्ष का चुनाव भी किया जायेगा । इसी के साथ महानगर इकाई के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक राज्य परिषद का सदस्य भी चुना जाएगा।