इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शनिवार को बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में 89 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए। इसी के साथ बीसीए में सामान्य, ओबीएसी एवं ईब्ल्यूएस की सीटें फुल हो गईं। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) की 23 सीटों पर प्रवेश के लिए गए।
इसके साथ ही बीए में प्रवेश के लिए 514 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए और 483 अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन अपलोड कर दिए, जबकि 247 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फीस जमा कराते हुए अंतिम रूप से दाखिले लिए। बीएससी बायो में प्रवेश के लिए 65 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड किए। इसके साथ ही इविवि के प्रवेश प्रकोष्ठ ने बीएससी बायो एवं बीएससी गणित में अगले चरण के प्रवेश के लिए नए कटऑफ भी जारी कर दिए हैं। वहीं, संघटक महाविद्यालयों ने भी प्रवेश के लिए नए कटऑफ जारी किए हैं।
बीएससी बायो
सभी श्रेणी में 150 या अधिक अंक पाने वाले एवं एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी 23 नवंबर को सुबह आठ से शाम चार बजे तक विषय चयन एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। 24 नवंबर को सुबह नौ से 10 बजे के बीच सीट एलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जारी होगा और सुबह 10 से शाम चार बजे तक ऑनलाइन फीस जमा होगी।
बीएससी गणित
सभी श्रेणी में 171 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी 23 नवंबर को सुबह आठ से शाम चार बजे तक विषय चयन एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। 24 नवंबर को सुबह नौ से 10 बजे के बीच सीट एलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जारी होगा और 10 से शाम चार बजे तक सीट एलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जारी होगा।
स्पोर्ट्स कोटा में प्रवेश 25 से
इविवि में स्नातक एवं आईपीएस के पाठ्यक्रमों में स्पोट्र्स कोटा के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ शैक्षिक एवं खेल प्रमाणपत्रों की मूल एवं छायाप्रति के साथ इविवि के चैथम लाइंस स्थित प्रवेश भवन में संपर्क करना है। बीकॉम में 25 नवंबर, बीएससी गणित एवं बायो में 27 नवंबर, बीएससी होमसाइंस, बीएफए, बीपीए और आईपीएस के तहत यूजी एवं पीजी के पाठ्यक्रमों में 28 नवंबर और बीए में एक एवं दो दिसंबर को प्रवेश लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सुबह 10 से दोपहर दो बजे के बीच प्रवेश भवन पहुंचना है।
एडीसी में 23 नवंबर का कटऑफ
कीडगज परिसर
- बीकॉम प्रथम वर्ष (केवल छात्र) में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 138 या अधिक अंक, ओबीसी में 135 या अधिक अंक, एससी-एसटी एवं कश्मीर विस्थापित सभी अभ्यर्थी।
- बीएससी प्रथम वर्ष (छात्र एवं छात्राएं) में ईडब्ल्यूएस श्रैणी में 125 या अधिक अंक, ओबीसी में 119 या अधिक अंक, एससी वर्ग में 92 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी वर्ग एवं कश्मीर विस्थापित सभी अभ्यर्थी
- बीए प्रथम वर्ष (केवल छात्र) में सभी श्रेणी में 95 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी श्रेणी एवं कश्मीर विस्थापित सभी अभ्यर्थी
जीरो रोड परिसर
- बीकॉम प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 150 या अधिक अंक, ओबीसी वर्ग में 148 या अधिक, एससी वर्ग में 110 या अधिक अंक पाने वाली छात्राएं, एसटी वग एवं कश्मीर विस्थापित सभी छात्राएं
- बीए प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 95 या अधिक अंक, एसटी श्रेणी एवं कश्मीर विस्थापित सभी अभ्यर्थी
नोट: रिपोर्ट समय सुबह नौ से 11 बजे और प्रवेश समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
सीएमपी डिग्री कॉलेज में 23 नवंबर का कटऑफ
- बीकॉम प्रथम वर्ष में एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी (नोट: अनुसूचित जनजाति के प्रवेशार्थी शीघ्र प्रवेश लें, अन्यथा उनकी सीटें अनुसूचित जनजाति में परिवर्तित कर दी जाएंगी)
- बीएससी गणित में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 124 या अधिक अंक, ओबीसी वर्ग में 128 या अधिक अंक, एससी वर्ग में 104 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
- बीएससी जीव विज्ञान में ईडब्ल्यूएस श्रेणी मे 40 या अधिक अंक, ओबीसी वर्ग में 86 या अधिक अंक, एससी वर्ग में 60 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
- बीए में अनारक्षित श्रेणी में 130 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में आज का कटऑफ
- बीए प्रथम वर्ष में सभी वर्ग में 145 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
- बीकॉम प्रथम वर्ष में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 154 या अधिक अंक, एससी वर्ग में 50 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी एवं एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
- बीएससी गणित में सभी वर्ग में 113 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी एवं एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
- बीवोक ऑटोमोबाइल एवं फूड प्रोसेसिंग में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी
जगत तारन गल्र्स डिग्री कॉलेज में प्रवेश
- बीए प्रथम वर्ष में अनारक्षित श्रेणी में 60 या अधिक अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 30 या अधिक अंक, ओबीसी वर्ग में 30 या अधिक अंक, एसवी वर्ग में 10 या अधिक अंक, एसटी वर्ग की सभी छात्राएं (ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर से। आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर को रात 11.59 बजे तक)
- बीकॉम प्रथम वर्ष में ओबीसी वर्ग में 80 या इससे अधिक अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी, एससी एवं एसटी वर्ग की सभी छात्राएं (ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर से। आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर को रात 11.59 बजे तक)
- बीकॉम प्रथम वर्ष में स्पोट्र्स कोटा के तहत आवेदन करने वाली छात्राएं 24 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे के बीच आवश्यक प्रपत्रों के साथ कॉलेज में संपर्क करें।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शनिवार को बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में 89 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए। इसी के साथ बीसीए में सामान्य, ओबीएसी एवं ईब्ल्यूएस की सीटें फुल हो गईं। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) की 23 सीटों पर प्रवेश के लिए गए।
इसके साथ ही बीए में प्रवेश के लिए 514 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए और 483 अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन अपलोड कर दिए, जबकि 247 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फीस जमा कराते हुए अंतिम रूप से दाखिले लिए। बीएससी बायो में प्रवेश के लिए 65 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड किए। इसके साथ ही इविवि के प्रवेश प्रकोष्ठ ने बीएससी बायो एवं बीएससी गणित में अगले चरण के प्रवेश के लिए नए कटऑफ भी जारी कर दिए हैं। वहीं, संघटक महाविद्यालयों ने भी प्रवेश के लिए नए कटऑफ जारी किए हैं।
बीएससी बायो
सभी श्रेणी में 150 या अधिक अंक पाने वाले एवं एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी 23 नवंबर को सुबह आठ से शाम चार बजे तक विषय चयन एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। 24 नवंबर को सुबह नौ से 10 बजे के बीच सीट एलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जारी होगा और सुबह 10 से शाम चार बजे तक ऑनलाइन फीस जमा होगी।
बीएससी गणित
सभी श्रेणी में 171 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी 23 नवंबर को सुबह आठ से शाम चार बजे तक विषय चयन एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। 24 नवंबर को सुबह नौ से 10 बजे के बीच सीट एलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जारी होगा और 10 से शाम चार बजे तक सीट एलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जारी होगा।
स्पोर्ट्स कोटा में प्रवेश 25 से
इविवि में स्नातक एवं आईपीएस के पाठ्यक्रमों में स्पोट्र्स कोटा के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ शैक्षिक एवं खेल प्रमाणपत्रों की मूल एवं छायाप्रति के साथ इविवि के चैथम लाइंस स्थित प्रवेश भवन में संपर्क करना है। बीकॉम में 25 नवंबर, बीएससी गणित एवं बायो में 27 नवंबर, बीएससी होमसाइंस, बीएफए, बीपीए और आईपीएस के तहत यूजी एवं पीजी के पाठ्यक्रमों में 28 नवंबर और बीए में एक एवं दो दिसंबर को प्रवेश लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सुबह 10 से दोपहर दो बजे के बीच प्रवेश भवन पहुंचना है।
एडीसी में 23 नवंबर का कटऑफ
कीडगज परिसर
- बीकॉम प्रथम वर्ष (केवल छात्र) में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 138 या अधिक अंक, ओबीसी में 135 या अधिक अंक, एससी-एसटी एवं कश्मीर विस्थापित सभी अभ्यर्थी।
- बीएससी प्रथम वर्ष (छात्र एवं छात्राएं) में ईडब्ल्यूएस श्रैणी में 125 या अधिक अंक, ओबीसी में 119 या अधिक अंक, एससी वर्ग में 92 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी वर्ग एवं कश्मीर विस्थापित सभी अभ्यर्थी
- बीए प्रथम वर्ष (केवल छात्र) में सभी श्रेणी में 95 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी श्रेणी एवं कश्मीर विस्थापित सभी अभ्यर्थी
जीरो रोड परिसर
- बीकॉम प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 150 या अधिक अंक, ओबीसी वर्ग में 148 या अधिक, एससी वर्ग में 110 या अधिक अंक पाने वाली छात्राएं, एसटी वग एवं कश्मीर विस्थापित सभी छात्राएं
- बीए प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 95 या अधिक अंक, एसटी श्रेणी एवं कश्मीर विस्थापित सभी अभ्यर्थी
नोट: रिपोर्ट समय सुबह नौ से 11 बजे और प्रवेश समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
सीएमपी डिग्री कॉलेज में 23 नवंबर का कटऑफ
- बीकॉम प्रथम वर्ष में एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी (नोट: अनुसूचित जनजाति के प्रवेशार्थी शीघ्र प्रवेश लें, अन्यथा उनकी सीटें अनुसूचित जनजाति में परिवर्तित कर दी जाएंगी)
- बीएससी गणित में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 124 या अधिक अंक, ओबीसी वर्ग में 128 या अधिक अंक, एससी वर्ग में 104 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
- बीएससी जीव विज्ञान में ईडब्ल्यूएस श्रेणी मे 40 या अधिक अंक, ओबीसी वर्ग में 86 या अधिक अंक, एससी वर्ग में 60 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
- बीए में अनारक्षित श्रेणी में 130 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में आज का कटऑफ
- बीए प्रथम वर्ष में सभी वर्ग में 145 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
- बीकॉम प्रथम वर्ष में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 154 या अधिक अंक, एससी वर्ग में 50 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी एवं एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
- बीएससी गणित में सभी वर्ग में 113 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी एवं एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी
- बीवोक ऑटोमोबाइल एवं फूड प्रोसेसिंग में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी
जगत तारन गल्र्स डिग्री कॉलेज में प्रवेश
- बीए प्रथम वर्ष में अनारक्षित श्रेणी में 60 या अधिक अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 30 या अधिक अंक, ओबीसी वर्ग में 30 या अधिक अंक, एसवी वर्ग में 10 या अधिक अंक, एसटी वर्ग की सभी छात्राएं (ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर से। आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर को रात 11.59 बजे तक)
- बीकॉम प्रथम वर्ष में ओबीसी वर्ग में 80 या इससे अधिक अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी, एससी एवं एसटी वर्ग की सभी छात्राएं (ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर से। आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर को रात 11.59 बजे तक)
- बीकॉम प्रथम वर्ष में स्पोट्र्स कोटा के तहत आवेदन करने वाली छात्राएं 24 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे के बीच आवश्यक प्रपत्रों के साथ कॉलेज में संपर्क करें।