पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इलाहाबाद। पानी टंकी ओवर ब्रिज पर रविवार आधी रात रात दो कारों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। पानी टंकी ओर से आ रही फिएस्टा सामने से आ रही जेन में टक्कर मारते हुए डीएसए ग्राउंड की ओर रेलिंग तोड़कर जा गिरी। कार का बोनट जमीन पर था तो पिछला पहिया पुल पर टिका हुआ था। जेन भी लीडर प्रेस की ओर रेलिंग को तोड़कर आधी लटक गई। जेन के पिछले पहिए हवा में थे। मौके पर पुलिस पहुंची और जेन में सवार घायलों को उतारा गया। फिएस्टा में सवार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। फिएस्टा में सवार पांच लोग सवार थे। जेन में सवार लोगों को मदनानी अस्पताल में भेजा गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फिएस्ट काफी तेज रफ्तार में थी। फिएस्टा के लटकते ही उसमें सवार लोग टेंपो में सवार होकर रेलवे स्टेशन की ओर चले गए। कार से चाभी भी निकाल ली गई। जेन में शाहगंज में एक्योरियम शॉप चलाने वाले मम्फोर्डगंज के रहने वाले संजय मुखर्जी की पत्नी अनुपमा बनर्जी, उनका भाई ऋषित और ड्राइवर थे। सभी घर की ओर लौट रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने कार को थामा और घायलों को बाहर निकाला। तीनों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर लूकरगंज चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार राय पहुंच गए। फिएस्टा में सवार लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। देर रात तक कारें पुलिस से लटक रही थीं।
इलाहाबाद। पानी टंकी ओवर ब्रिज पर रविवार आधी रात रात दो कारों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। पानी टंकी ओर से आ रही फिएस्टा सामने से आ रही जेन में टक्कर मारते हुए डीएसए ग्राउंड की ओर रेलिंग तोड़कर जा गिरी। कार का बोनट जमीन पर था तो पिछला पहिया पुल पर टिका हुआ था। जेन भी लीडर प्रेस की ओर रेलिंग को तोड़कर आधी लटक गई। जेन के पिछले पहिए हवा में थे। मौके पर पुलिस पहुंची और जेन में सवार घायलों को उतारा गया। फिएस्टा में सवार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। फिएस्टा में सवार पांच लोग सवार थे। जेन में सवार लोगों को मदनानी अस्पताल में भेजा गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फिएस्ट काफी तेज रफ्तार में थी। फिएस्टा के लटकते ही उसमें सवार लोग टेंपो में सवार होकर रेलवे स्टेशन की ओर चले गए। कार से चाभी भी निकाल ली गई। जेन में शाहगंज में एक्योरियम शॉप चलाने वाले मम्फोर्डगंज के रहने वाले संजय मुखर्जी की पत्नी अनुपमा बनर्जी, उनका भाई ऋषित और ड्राइवर थे। सभी घर की ओर लौट रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने कार को थामा और घायलों को बाहर निकाला। तीनों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर लूकरगंज चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार राय पहुंच गए। फिएस्टा में सवार लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। देर रात तक कारें पुलिस से लटक रही थीं।