इलाहाबाद। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती (23 जुलाई) को इस बार नए अंदाज में मनाने की पूरी तैयारी है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को संगम सभागार में अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सहमति बनी कि जयंती के मौके पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
अपर जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बैठक में उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिक और जूयिन हाईस्कूल के बच्चों की मदद से सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार कर लिए जाएं। नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पार्क में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था करवा लें। कार्यक्रम के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसका निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया। बैठक में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ओम प्रकाश जायसवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इलाहाबाद। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती (23 जुलाई) को इस बार नए अंदाज में मनाने की पूरी तैयारी है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को संगम सभागार में अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सहमति बनी कि जयंती के मौके पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
अपर जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बैठक में उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिक और जूयिन हाईस्कूल के बच्चों की मदद से सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार कर लिए जाएं। नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पार्क में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था करवा लें। कार्यक्रम के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसका निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया। बैठक में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ओम प्रकाश जायसवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।