{"_id":"8-31430","slug":"Allahabad-31430-8","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u093f\u0930\u094d\u092b \u0928\u093e\u092e \u0915\u094b 21 \u0918\u0902\u091f\u0947 \u0915\u0940 \u092c\u093f\u091c\u0932\u0940 \u0938\u092a\u094d\u0932\u093e\u0908","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सिर्फ नाम को 21 घंटे की बिजली सप्लाई
Allahabad
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
इलाहाबाद। कहने को इलाहाबाद में 21 घंटे की आपूर्ति का दावा किया जाता है लेकिन बिजली विभाग के इस कागजी दावे की हकीकत में हवा निकल गई। बृहस्पतिवार को शहर के तमाम इलाकों में बिजली-पानी का जबर्दस्त संकट रहा। जॉर्जटाउन, टैगोरटाउन, दरभंगा में आठ घंटे तक आपूर्ति ठप रही तो दरियाबाग में भी पूरे दिन बिजली गुल रही। खुसरोबाग में भी बिजली की आंख-मिचौली दिनभर जारी रही।
जॉर्जटाउन, टैगोरटाउन, दरभंगा, लाउदर रोड में बुधवार पूरी रात बिजली की आंख-मिचौली जारी रही। रात में दो घंटे बिजली गुल रही तो सुबह 33केवी की लाइन ट्रिप हो जाने से दिक्कत पैदा हो गई। जॉर्जटाउन, लाउदर रोड और दरभंगा कालोनी में बिजली न होने के कारण पानी की किल्लत भी पैदा हो गई। पानी के लिए लोगों को हैंडपंपों पर लाइन लगानी पड़ी। प्रभावित इलाकों में सुबह नौ बजे आपूर्ति बहाल हुई लेकिन दस बजे ही फिर तीन घंटे की कटौती हो गई। लोगों के घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए। वहीं, तारों एवं ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए सुबह 10 से शाम छह बजे तक दरियाबाद में कटौती की गई। शाम को छह बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन रात आठ बजे हालात फिर बदतर हो गए। लोड बढ़ते ही कल्याणी देवी सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में कटौती शुरू हो गई। करेली में भी बिजली का संकट बना रहा। करेली के बड़े हिस्से में देर रात तक बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहा।
इलाहाबाद। कहने को इलाहाबाद में 21 घंटे की आपूर्ति का दावा किया जाता है लेकिन बिजली विभाग के इस कागजी दावे की हकीकत में हवा निकल गई। बृहस्पतिवार को शहर के तमाम इलाकों में बिजली-पानी का जबर्दस्त संकट रहा। जॉर्जटाउन, टैगोरटाउन, दरभंगा में आठ घंटे तक आपूर्ति ठप रही तो दरियाबाग में भी पूरे दिन बिजली गुल रही। खुसरोबाग में भी बिजली की आंख-मिचौली दिनभर जारी रही।
जॉर्जटाउन, टैगोरटाउन, दरभंगा, लाउदर रोड में बुधवार पूरी रात बिजली की आंख-मिचौली जारी रही। रात में दो घंटे बिजली गुल रही तो सुबह 33केवी की लाइन ट्रिप हो जाने से दिक्कत पैदा हो गई। जॉर्जटाउन, लाउदर रोड और दरभंगा कालोनी में बिजली न होने के कारण पानी की किल्लत भी पैदा हो गई। पानी के लिए लोगों को हैंडपंपों पर लाइन लगानी पड़ी। प्रभावित इलाकों में सुबह नौ बजे आपूर्ति बहाल हुई लेकिन दस बजे ही फिर तीन घंटे की कटौती हो गई। लोगों के घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए। वहीं, तारों एवं ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए सुबह 10 से शाम छह बजे तक दरियाबाद में कटौती की गई। शाम को छह बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन रात आठ बजे हालात फिर बदतर हो गए। लोड बढ़ते ही कल्याणी देवी सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में कटौती शुरू हो गई। करेली में भी बिजली का संकट बना रहा। करेली के बड़े हिस्से में देर रात तक बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहा।