{"_id":"8-31397","slug":"Allahabad-31397-8","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u0932\u094d\u092a\u0938\u0902\u0916\u094d\u092f\u0915 \u092c\u0939\u0941\u0932 \u0915\u094d\u0937\u0947\u0924\u094d\u0930\u094b\u0902 \u092e\u0947\u0902 \u092a\u0939\u0941\u0902\u091a\u0940\u0902 \u092e\u0947\u092f\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में पहुंचीं मेयर
Allahabad
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। पवित्र रमजान के त्योहार को देखते हुए मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बुधवार को हरी मस्जिद, ख्वाजा मस्जिद, वसीहाबाद मस्जिद, मुन्ना मस्जिद, रसूलपुर बड़ी मस्जिद, अलनूर मस्जिद और रामबाग ईदगाह का निरीक्षण किया। हरी मस्जिद के सामने चौराहे पर गड्ढों को भरा नहीं गया था। ठठेरी बाजार, शाहगंज की गलियों में नालियां सिल्ट से भरी थीं। सीवर के ढक्कन क्षतिग्रस्त मिले। रसूलपुर स्टोर के बगल कूड़ा अड्डे से कूड़ा नहीं निकल रहा है। इससे उठ रही दुर्गंध के कारण रास्ता चलना मुश्किल हो रहा है। ख्वाजा मस्जिद के आसपास गंदगी मिली। सड़क भी क्षतिग्रस्त है। बड़ी मस्जिद के पास पाइप लाइन में लीकेज है। सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं। ज्यादातर मस्जिदों के आसपास सफाई ठीक नहीं मिली। इसे लेकर मेयर ने नाराजगी जताई। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद अफसरों से फौरन सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। पवित्र रमजान के त्योहार को देखते हुए मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बुधवार को हरी मस्जिद, ख्वाजा मस्जिद, वसीहाबाद मस्जिद, मुन्ना मस्जिद, रसूलपुर बड़ी मस्जिद, अलनूर मस्जिद और रामबाग ईदगाह का निरीक्षण किया। हरी मस्जिद के सामने चौराहे पर गड्ढों को भरा नहीं गया था। ठठेरी बाजार, शाहगंज की गलियों में नालियां सिल्ट से भरी थीं। सीवर के ढक्कन क्षतिग्रस्त मिले। रसूलपुर स्टोर के बगल कूड़ा अड्डे से कूड़ा नहीं निकल रहा है। इससे उठ रही दुर्गंध के कारण रास्ता चलना मुश्किल हो रहा है। ख्वाजा मस्जिद के आसपास गंदगी मिली। सड़क भी क्षतिग्रस्त है। बड़ी मस्जिद के पास पाइप लाइन में लीकेज है। सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं। ज्यादातर मस्जिदों के आसपास सफाई ठीक नहीं मिली। इसे लेकर मेयर ने नाराजगी जताई। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद अफसरों से फौरन सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।