{"_id":"8-31342","slug":"Allahabad-31342-8","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091a\u094c\u0915 \u092e\u0947\u0902 \u092b\u093f\u0930 \u0932\u094c\u091f\u0940 \u0930\u094c\u0928\u0915","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
चौक में फिर लौटी रौनक
Allahabad
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
इलाहाबाद। शहर के प्रमुख बाजार चौक में अतिक्रमण और जाम से परेशान ग्राहक अब बेधड़क खरीदारी को जा सकते हैं। मंगलवार को अतिक्रमण अभियान चलाकर बाजार की सड़कों को पूरी तरह खाली करा लिया गया। जानसेनगंज से घंटाघर के बीच सड़क पर जो गाड़ियां खड़ी रहती थीं, जिनके कारण दोनों तरफ पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता था, सभी हटा दी गईं। पहली बार चौक की सड़कें इतनी चौड़ी और साफ दिखाई दीं। पुलिस के इस अभियान से चौक की रौनक फिर लौट आई। खुला-खुला बाजार देख वहां से गुजरने वालों को काफी राहत मिली। हालांकि कुछ दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। रमजान से ठीक पहले चौक बाजार की सड़के खाली होने से शहरियों को भी फायदा मिलेगा। इस बार पुलिस ने सख्ती से अल्टीमेटम भी दिया है, यदि दुबारा सड़क पर कब्जा कर दुकान लगी तो कार्रवाई होगी।
चौक केी इसी सड़क से होकर रानीमंडी, नखासकोहना, अतरसुइया, कल्याणी देवी, मीरापुर के लोग आते जाते हैं। अतिक्रमण अभियान से सभी मोहल्ले वालों को राहत मिली। एसएसपी मोहित अग्रवाल ने अतिक्रमण को लेकर सभी थानों को सख्त निर्देश भेज रखा है। कप्तान ने कहा है यदि बाजार में अतिक्रमण को लेकर बवाल हुआ तो सीधे थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी। इस बार पुलिस भी सख्ती करने लगी है। मंगलवार को एसपी सिटी, सीओ और कोतवाली पुलिस ने चौक में अभियान चलाया। जानसेनगंज, दक्खी चूना वाली सड़क, घंटाघर, बजाजा पट्टी, फल मंडी, लोकनाथ से कोतवाली तक पुलिस ने सड़क खाली कराई। चौक में सड़क के बीच बनी पार्किंग को पूरी तरह खत्म किया गया। यहां खड़ी गाड़ियों को पुलिस ने उठाना शुरू किया तो दुकानदार और ग्राहक खुद सामने आकर अपने वाहन ले गए। कुछ गाड़ियों को पुलिसवाले थाने और ट्रैफिक पुलिस लाइन ले गए। सुबह से दोपहर तक चलाए गए अभियान के दौरान सड़क पटरी के दुकानदार, ठेके वाले, खोमचे वाले खदेड़े गए। दुकानों केआगे रखे काउंटर हटाए गए। दुकानदारों से कहा गया कि वह सड़क और नाले-नालियों पर कब्जा करते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। दोपहर में अतिक्रमण हटा तो शाम को चौक की रौनक बढ़ गई। शहरी आराम से खरीदारी करते देखे गए।
इलाहाबाद। शहर के प्रमुख बाजार चौक में अतिक्रमण और जाम से परेशान ग्राहक अब बेधड़क खरीदारी को जा सकते हैं। मंगलवार को अतिक्रमण अभियान चलाकर बाजार की सड़कों को पूरी तरह खाली करा लिया गया। जानसेनगंज से घंटाघर के बीच सड़क पर जो गाड़ियां खड़ी रहती थीं, जिनके कारण दोनों तरफ पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता था, सभी हटा दी गईं। पहली बार चौक की सड़कें इतनी चौड़ी और साफ दिखाई दीं। पुलिस के इस अभियान से चौक की रौनक फिर लौट आई। खुला-खुला बाजार देख वहां से गुजरने वालों को काफी राहत मिली। हालांकि कुछ दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। रमजान से ठीक पहले चौक बाजार की सड़के खाली होने से शहरियों को भी फायदा मिलेगा। इस बार पुलिस ने सख्ती से अल्टीमेटम भी दिया है, यदि दुबारा सड़क पर कब्जा कर दुकान लगी तो कार्रवाई होगी।
चौक केी इसी सड़क से होकर रानीमंडी, नखासकोहना, अतरसुइया, कल्याणी देवी, मीरापुर के लोग आते जाते हैं। अतिक्रमण अभियान से सभी मोहल्ले वालों को राहत मिली। एसएसपी मोहित अग्रवाल ने अतिक्रमण को लेकर सभी थानों को सख्त निर्देश भेज रखा है। कप्तान ने कहा है यदि बाजार में अतिक्रमण को लेकर बवाल हुआ तो सीधे थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी। इस बार पुलिस भी सख्ती करने लगी है। मंगलवार को एसपी सिटी, सीओ और कोतवाली पुलिस ने चौक में अभियान चलाया। जानसेनगंज, दक्खी चूना वाली सड़क, घंटाघर, बजाजा पट्टी, फल मंडी, लोकनाथ से कोतवाली तक पुलिस ने सड़क खाली कराई। चौक में सड़क के बीच बनी पार्किंग को पूरी तरह खत्म किया गया। यहां खड़ी गाड़ियों को पुलिस ने उठाना शुरू किया तो दुकानदार और ग्राहक खुद सामने आकर अपने वाहन ले गए। कुछ गाड़ियों को पुलिसवाले थाने और ट्रैफिक पुलिस लाइन ले गए। सुबह से दोपहर तक चलाए गए अभियान के दौरान सड़क पटरी के दुकानदार, ठेके वाले, खोमचे वाले खदेड़े गए। दुकानों केआगे रखे काउंटर हटाए गए। दुकानदारों से कहा गया कि वह सड़क और नाले-नालियों पर कब्जा करते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। दोपहर में अतिक्रमण हटा तो शाम को चौक की रौनक बढ़ गई। शहरी आराम से खरीदारी करते देखे गए।