पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इलाहाबाद। हंडिया के रहने वाले एक शख्स का एटीएम कोड जानकर हाईटेक बदमाशों ने डेढ़ लाख की ऑनलाइन खरीदारी कर डाली। एकाउंट खाली होने पर खाताधारक के होश उड़ गए। मामले की शिकायत बैंक अधिकारियों और हंडिया थाने में की गई है।
हंडिया थाना क्षेत्र के किशोर गांव के रहने वाले मो. रईस सऊदी अरब में रहते हैं। इन दिनों वह छुट्टी पर आए हुए हैं। यूनियन बैंक हंडिया में रईस का खाता है। उन्होंने एटीएम अप्लाई किया तो 15 जनवरी को उन्हें एटीएम कार्ड मिला। 19 जनवरी को रईस ने एटीएम कार्ड चेक करने के लिए बूथ से एक हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह घर चले गए। जाने कैसे बदमाशों ने कोड जान लिया और 19 से 27 जनवरी के बीच उनके खाते से एक लाख 51 हजार रुपये की खरीदारी कर डाली। रईस जब एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि खाते में महज दो हजार रुपये बचे हैं। वह भागते हुए यूनियन बैंक पहुंचे। प्रबंधक एसएल राव ने खाता चेक कर बताया कि रकम मार्केटिंग के जरिए निकाली गई है। रईस ने बैंक प्रबंधक को तहरीर दी है। हंडिया थाने में भी प्रार्थना पत्र पहुंचा है।
इलाहाबाद। हंडिया के रहने वाले एक शख्स का एटीएम कोड जानकर हाईटेक बदमाशों ने डेढ़ लाख की ऑनलाइन खरीदारी कर डाली। एकाउंट खाली होने पर खाताधारक के होश उड़ गए। मामले की शिकायत बैंक अधिकारियों और हंडिया थाने में की गई है।
हंडिया थाना क्षेत्र के किशोर गांव के रहने वाले मो. रईस सऊदी अरब में रहते हैं। इन दिनों वह छुट्टी पर आए हुए हैं। यूनियन बैंक हंडिया में रईस का खाता है। उन्होंने एटीएम अप्लाई किया तो 15 जनवरी को उन्हें एटीएम कार्ड मिला। 19 जनवरी को रईस ने एटीएम कार्ड चेक करने के लिए बूथ से एक हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह घर चले गए। जाने कैसे बदमाशों ने कोड जान लिया और 19 से 27 जनवरी के बीच उनके खाते से एक लाख 51 हजार रुपये की खरीदारी कर डाली। रईस जब एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि खाते में महज दो हजार रुपये बचे हैं। वह भागते हुए यूनियन बैंक पहुंचे। प्रबंधक एसएल राव ने खाता चेक कर बताया कि रकम मार्केटिंग के जरिए निकाली गई है। रईस ने बैंक प्रबंधक को तहरीर दी है। हंडिया थाने में भी प्रार्थना पत्र पहुंचा है।