पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इलाहाबाद। फाफामऊ स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग कार्य के लिए उत्तर रेलवे ने आठ ट्रेनें तीन दिन के लिए रद कर दी हैं। शुक्रवार को पहुंचे आदेश से मुश्किल यह खड़ी हो गई है कि पौष पूर्णिमा पर स्नान के लिए पहुंचने वाले लोग वापसी कैसे करेंगे। साथ ही इन ट्रेनों के रद होने से दैनिक यात्रियों का आवागमन भी प्रभावित होगा। पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त करने से जौनपुर, फैजाबाद, ऊंचाहार-कानपुर, प्रतापगढ़-लखनऊ रूट के छोटे स्टेशनों के लिए कोई ट्रेन नहीं रह गई है। इनमें से दो रूटों पर बस सेवा भी न होने से यात्रियों के लिए दिक्कत और बढ़ जाएगी।
फाफामऊ स्टेशन पर 28, 29 और 30 जनवरी को पैनल इंटरलॉकिंग के कार्य किए जाने हैं। ‘अमर उजाला’ ने शुक्रवार के अंक में इसके कारण ट्रेनों के रद होने की सूचना प्रमुखता से दी है। लखनऊ डिवीजन से दोपहर में ट्रेनों के शार्ट टर्मिनेशन का आदेश भी पहुंच गया।
प्रतापगढ़, ऊंचाहार, फूलपुर में रुकेंगी ट्रेनें
प्रयाग स्टेशन से फैजाबाद की दो पैसेंजर, प्रयागघाट-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ पैसेंजर और प्रयाग-प्रतापगढ़-लखनऊ-बरेली पैसेंजर ट्रेनों को प्रतापगढ़ से वापस कर दिया जाएगा। प्रयाग-ऊंचाहार-लखनऊ-बरेली पैसेंजर और इलाहाबाद-ऊंचाहार-उन्नाव-कानपुर पैसेंजर को ऊंचाहार से टर्मिनेट किया जाएगा। जौनपुर की दो पैसेंजर ट्रेनों में एक को जंघई और दूसरी को फूलपुर से वापस किया जाएगा।
स्नानार्थियों के लिए मुसीबत
फैजाबाद पैसेंजर प्रयाग से सुबह 5.35 बजे और आठ बजे छूटती है। बरेली पैसेंजर आधी रात को 1.55 बजे, रात 10.15 बजे, जौनपुर पैसेंजर सुबह 6.35 बजे प्रयाग से रवाना होती है। 27 को पौष पूर्णिमा के स्नान के बाद दूसरे दिन शाम तक यात्रियों की भीड़ निकलेगी, लेकिन ट्रेनें न होने के कारण यात्रियों को इधर-उधर भागना पड़ेगा।
इलाहाबाद। फाफामऊ स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग कार्य के लिए उत्तर रेलवे ने आठ ट्रेनें तीन दिन के लिए रद कर दी हैं। शुक्रवार को पहुंचे आदेश से मुश्किल यह खड़ी हो गई है कि पौष पूर्णिमा पर स्नान के लिए पहुंचने वाले लोग वापसी कैसे करेंगे। साथ ही इन ट्रेनों के रद होने से दैनिक यात्रियों का आवागमन भी प्रभावित होगा। पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त करने से जौनपुर, फैजाबाद, ऊंचाहार-कानपुर, प्रतापगढ़-लखनऊ रूट के छोटे स्टेशनों के लिए कोई ट्रेन नहीं रह गई है। इनमें से दो रूटों पर बस सेवा भी न होने से यात्रियों के लिए दिक्कत और बढ़ जाएगी।
फाफामऊ स्टेशन पर 28, 29 और 30 जनवरी को पैनल इंटरलॉकिंग के कार्य किए जाने हैं। ‘अमर उजाला’ ने शुक्रवार के अंक में इसके कारण ट्रेनों के रद होने की सूचना प्रमुखता से दी है। लखनऊ डिवीजन से दोपहर में ट्रेनों के शार्ट टर्मिनेशन का आदेश भी पहुंच गया।
प्रतापगढ़, ऊंचाहार, फूलपुर में रुकेंगी ट्रेनें
प्रयाग स्टेशन से फैजाबाद की दो पैसेंजर, प्रयागघाट-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ पैसेंजर और प्रयाग-प्रतापगढ़-लखनऊ-बरेली पैसेंजर ट्रेनों को प्रतापगढ़ से वापस कर दिया जाएगा। प्रयाग-ऊंचाहार-लखनऊ-बरेली पैसेंजर और इलाहाबाद-ऊंचाहार-उन्नाव-कानपुर पैसेंजर को ऊंचाहार से टर्मिनेट किया जाएगा। जौनपुर की दो पैसेंजर ट्रेनों में एक को जंघई और दूसरी को फूलपुर से वापस किया जाएगा।
स्नानार्थियों के लिए मुसीबत
फैजाबाद पैसेंजर प्रयाग से सुबह 5.35 बजे और आठ बजे छूटती है। बरेली पैसेंजर आधी रात को 1.55 बजे, रात 10.15 बजे, जौनपुर पैसेंजर सुबह 6.35 बजे प्रयाग से रवाना होती है। 27 को पौष पूर्णिमा के स्नान के बाद दूसरे दिन शाम तक यात्रियों की भीड़ निकलेगी, लेकिन ट्रेनें न होने के कारण यात्रियों को इधर-उधर भागना पड़ेगा।