{"_id":"8-21632","slug":"Allahabad-21632-8","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0928\u094c \u0926\u093f\u0928 \u0928\u0935\u0930\u093e\u0924\u094d\u0930 13 \u0926\u093f\u0928 \u092e\u0947\u0932\u093e \u0938\u0930\u091a\u093e\u0930\u094d\u091c","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
नौ दिन नवरात्र 13 दिन मेला सरचार्ज
Allahabad
Updated Sat, 13 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
इलाहाबाद। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन नौ दिन के नवरात्र के लिए पूरे 13 दिन मेला सरचार्ज वसूलेगा। रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि मेल एवं साधारण ट्रेनों के सेकेंड क्लास पर तीन रुपए, स्लीपर टिकट पर पांच, एसी-3 में सात, प्रथम श्रेणी और एसी-2 में 10 रुपए और एसी-प्रथम श्रेणी में 15 रुपए सरचार्ज वसूले जाएंगे। एनसीआर के सीपीआरओ संदीप माथुर के मुताबिक विन्ध्याचल स्टेशन से बिकने वाले सभी टिकटों पर यह चार्ज वसूले जाएंगे। इसके साथ ही नवरात्र मेले के दौरान स्टेशन परिसर में अतिरिक्त टिकट काउंटर, पीने का पानी और साफ-सफाई का इंतजाम किया जाएगा।
इलाहाबाद। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन नौ दिन के नवरात्र के लिए पूरे 13 दिन मेला सरचार्ज वसूलेगा। रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि मेल एवं साधारण ट्रेनों के सेकेंड क्लास पर तीन रुपए, स्लीपर टिकट पर पांच, एसी-3 में सात, प्रथम श्रेणी और एसी-2 में 10 रुपए और एसी-प्रथम श्रेणी में 15 रुपए सरचार्ज वसूले जाएंगे। एनसीआर के सीपीआरओ संदीप माथुर के मुताबिक विन्ध्याचल स्टेशन से बिकने वाले सभी टिकटों पर यह चार्ज वसूले जाएंगे। इसके साथ ही नवरात्र मेले के दौरान स्टेशन परिसर में अतिरिक्त टिकट काउंटर, पीने का पानी और साफ-सफाई का इंतजाम किया जाएगा।