करछना। थाने से 300 मीटर दूर साधुकुटी चौराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 3.5 लाख रुपये लूट लिए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तस्वीर कैद हुई है। उनको पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
थाना क्षेत्र के भुंडा निवासी अजीत पांडेय उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी का एजेंट है। मंगलवार सुबह वह क्षेत्र से कलेक्शन की रकम को साधुकुटी चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने गया था। जैसे ही वह बैंक के समीप अपनी बोलेरो खड़ी कर बैग लेकर उतरा। इसी बीच पीछे से पहुंचे दो बाइक सवार बदमाश उससे रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गए। जब तक वह कुछ समझ पात, बाइकसवार काफी दूर जा चुका था। उसने बैंक में तैनात गार्ड व कर्मचारियों को जानकारी दी।
सूचना पर में एसपी क्राइम सतीश चंद्र, एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान के साथ सर्किल के सभी थाने के प्रभारी पहुंच गए। घटनास्थल के आसपास दुकानों व संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की फुटेज आई है। बदमाशों को पकड़ने को लेकर एसओजी, सर्विलांस के साथ कई टीमें लगाई गईं हैं। थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया गाड़ी से उतरते समय युवक के साथ छिनैती हुई है। आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे कैमरों से फुटेज मिली है, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं। संवाद