Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Aligarh
›
Voters should be aware of their rights and recognize the importance of voting: DM
{"_id":"61f04dc75d4c9e54115c5f7b","slug":"voters-should-be-aware-of-their-rights-and-recognize-the-importance-of-voting-dm-city-office-news-ali2838720113","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़ः मतदाता अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर मतदान के महत्व को पहचानें : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़ः मतदाता अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर मतदान के महत्व को पहचानें : डीएम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों को शपथ दिलाती जिलाधिकारी।
- फोटो : CITY OFFICE
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा है कि मतदाता अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और मतदान के महत्व को पहचानें। खासकर युवा मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए प्रदेश में अच्छी सरकार के गठन में निष्पक्ष रूप से मतदान करें। डीएम मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आयोग इस बार बुजुर्गों व दिव्यांगों को बैलेट पेपर के जरिये अपने मताधिकार का उपयोग करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई और जेंडर रेशियो, नए मतदाता, महिला एवं युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए बीएलओ को सम्मानित किया। डीएम ने निर्वाचन आयोग के स्तर से बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड दिए जाने पर जनपदवासियों, कार्मिकों, मीडियाकर्मियों को श्रेय देते हुए कहा कि सभी की जागरूकता एवं मेहनत से ऐसा संभव हो सका है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउड गाइड एवं शिक्षकों ने आकर्षक पोस्टर, रंगोली, लघु नाटिका के माध्यम से फिल्म शोले की चरित्र बसंती, दीनानाथ और वीरू के किरदार को जीवंत कर दिखाया। टीकाराम कॉलेज की छात्राओं ने ’लोकतंत्र मजबूत बनाकर भारत का उद्धार करें, जाति-धर्म की तोड़ दीवारें आओ हम मतदान करें’ गीत प्रस्तुत किया। एचबी इंटर कॉलेज के छात्रों ने लघु नाटिका के माध्यम से युवा देश की धड़कन हैं, मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी गीत, कविता एवं स्लोगन के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की। एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल व एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने लोगों से खुद के अलावा दूसरों को प्रेरित कर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इन्हें किया सम्मानित डीएम ने एडीएम प्रशासन डीपी पाल, डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा, बीएसए सतेंद्र कुमार ढ़ाका, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर, जिला सूचना अधिकारी संदीप कुमार, ईडीएम मनोज राजपूत को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बीएलओ नेहा वर्मा, सरताज आलम, विनोद कुमार, कृष्णा सूर्यवंशी, भारती, ममता रानी वर्मा, कमलेश, राधा गुप्ता, अनीता, कांति, ज्योति शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, भारती तोमर, अर्चना गिरि, भावना शर्मा एवं प्रियंका को भी सम्मानित किया गया। विकास भवन में डीडीओ ने दिलाई शपथ विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बीपी सत्यार्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) संध्या रानी बघेल आदि मौजूद रहे। एसएसपी ने दिलाई मतदान करने की अपील एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपने कार्यालय में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के मौके पर अधीनस्थ सभी अधिकारी व कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर एसपी देहात शुभम पटेल, एसपी प्रज्ञान महेंद्र कुमार, सीओ बरला सुमन कनौजिया आदि मौजूद रहे। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में प्रयोगार्थ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन (विधानसभावार) के उपरांत द्वितीय रेंडमाइजेशन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 27 जनवरी को समय 4:30 मा. प्रेक्षकगढ़ की उपस्थिति में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय दलों के अध्यक्ष/ सचिव एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी एवं समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी ईवीएम/ प्रभारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी ईवीएम/ वीवीपैट की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। इस संबंध में श्री राकेश कुमार पटेल अपर जिला अधिकारी (नगर)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलीगढ़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा है कि मतदाता अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और मतदान के महत्व को पहचानें। खासकर युवा मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए प्रदेश में अच्छी सरकार के गठन में निष्पक्ष रूप से मतदान करें। डीएम मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि आयोग इस बार बुजुर्गों व दिव्यांगों को बैलेट पेपर के जरिये अपने मताधिकार का उपयोग करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई और जेंडर रेशियो, नए मतदाता, महिला एवं युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए बीएलओ को सम्मानित किया। डीएम ने निर्वाचन आयोग के स्तर से बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड दिए जाने पर जनपदवासियों, कार्मिकों, मीडियाकर्मियों को श्रेय देते हुए कहा कि सभी की जागरूकता एवं मेहनत से ऐसा संभव हो सका है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउड गाइड एवं शिक्षकों ने आकर्षक पोस्टर, रंगोली, लघु नाटिका के माध्यम से फिल्म शोले की चरित्र बसंती, दीनानाथ और वीरू के किरदार को जीवंत कर दिखाया। टीकाराम कॉलेज की छात्राओं ने ’लोकतंत्र मजबूत बनाकर भारत का उद्धार करें, जाति-धर्म की तोड़ दीवारें आओ हम मतदान करें’ गीत प्रस्तुत किया। एचबी इंटर कॉलेज के छात्रों ने लघु नाटिका के माध्यम से युवा देश की धड़कन हैं, मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी गीत, कविता एवं स्लोगन के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की। एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल व एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने लोगों से खुद के अलावा दूसरों को प्रेरित कर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
इन्हें किया सम्मानित
डीएम ने एडीएम प्रशासन डीपी पाल, डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा, बीएसए सतेंद्र कुमार ढ़ाका, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर, जिला सूचना अधिकारी संदीप कुमार, ईडीएम मनोज राजपूत को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बीएलओ नेहा वर्मा, सरताज आलम, विनोद कुमार, कृष्णा सूर्यवंशी, भारती, ममता रानी वर्मा, कमलेश, राधा गुप्ता, अनीता, कांति, ज्योति शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, भारती तोमर, अर्चना गिरि, भावना शर्मा एवं प्रियंका को भी सम्मानित किया गया।
विकास भवन में डीडीओ ने दिलाई शपथ
विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बीपी सत्यार्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) संध्या रानी बघेल आदि मौजूद रहे।
एसएसपी ने दिलाई मतदान करने की अपील
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपने कार्यालय में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के मौके पर अधीनस्थ सभी अधिकारी व कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर एसपी देहात शुभम पटेल, एसपी प्रज्ञान महेंद्र कुमार, सीओ बरला सुमन कनौजिया आदि मौजूद रहे।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में प्रयोगार्थ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन (विधानसभावार) के उपरांत द्वितीय रेंडमाइजेशन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 27 जनवरी को समय 4:30 मा. प्रेक्षकगढ़ की उपस्थिति में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय दलों के अध्यक्ष/ सचिव एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी एवं समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी ईवीएम/ प्रभारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी ईवीएम/ वीवीपैट की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। इस संबंध में श्री राकेश कुमार पटेल अपर जिला अधिकारी (नगर)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलीगढ़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।