क्राइम न्यूज, अमर उजाला, अलीगढ़।
क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित एक युवती से उसके घर में घुसकर युवक ने मंगलवार को दुष्कर्म कर दिया। युवती के शोर मचाने पर आसपास भीड़ जमा हो गई। शोर सुनकर पड़ोस में बैठी मां घर की तरफ आई तो देखा कि भीड़ उसी के घर के सामने खड़ी हुई है। इतने में एक युवक घर से निकलकर आया। उसे टोकने पर युवक ने धमकाते हुए उससे मारपीट कर दी और छेड़खानी करते हुए भाग गया। पीड़िता मां ने युवक के खिलाफ क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रकरण के अनुसार युवती का पिता मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था। जबकि मां पड़ोस में किसी कार्य से चली गई। आरोेप है कि इस दौरान दो युवक आए। जिनमें से एक युवक दरवाजे पर चौकीदारी के लिए खड़ा हो गया। जबकि दूसरा युवक घर में घुस गया।
युवती को अकेला पाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती के शोर मचाने पर घर के सामने भीड़ जमा हो गई। हंगामा सुनकर युवती की मां पड़ोस के घर से बाहर निकली। उसने देखा कि भीड़ उसके घर के सामने लगी हुई थी।
घर के दरवाजे पर पहुंचने पर युवक बाहर आया। टोकने पर युवक ने महिला से मारपीट कर दी। इसके बाद उसे डराते धमकाते हुए वह भाग निकला। मां ने क्वार्सी थाने में टिंकू पुत्र शमशाद निवासी पंजीपुर मिल व उसके एक साथी के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने दुष्कर्म व छेड़खानी में मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।