एक तरफ कतर में फीफा विश्वकप हो रहा है, तो दूसरी तरफ संतोष ट्रॉफी (राष्ट्रीय प्रतियोगिता) के कैंप में अलीगढ़ के छह खिलाड़ियों का चयन हो गया है। एक साथ छह खिलाड़ियों का चयन होने से जिले के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। इसे फुटबाल के खेल में अलीगढ़ के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।
अलीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के सचिव पद पवन सिंह जादौन ने बताया कि मुरादाबाद में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अलीगढ़ को चौथा स्थान मिला था। पूरे प्रदेश से 35 लड़कों का चयन संतोष ट्रॉफी कैंप के लिए किया गया है। इनमें शुभम लोचन, आदित्य राज सिंह, बलवान सिंह, अमान तौसीफ, मोहम्मद आतिफ खान, मोहम्मद इनाम खान शामिल है। कैंप नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन नोएडा में लगेगा।
चयनित खिलाड़ियों का परिचय
शुभम लोचन (एएमयू)
पता : रामबाग कॉलोनी गली नंबर-2
उपलब्धि : फेडरेशन नेशनल, सब जूनियर नेशनल, सीबीएसई नेशनल
आदित्य राज सिंह (एएमयू)
पता : क्वार्सी, अलीगढ़
उपलब्धि : सीनियर नेशनल संतोष ट्रॉफी, सीबीएसई नेशनल, इंटर यूनिवर्सिटी
इनाम खान (एएमयू)
पता : शमशाद मार्केट
उपलब्धि : सीबीएसई नेशनल, इंटर यूनिवर्सिटी
अमान तौसीफ (एएमयू)
पता : लाल डिग्गी, अलीगढ़
उपलब्धि : राज्य स्तरीय, इंटर यूनिवर्सिटी
आतिफ खान (एएमयू)
पता : एएमयू कैंपस
उपलब्धि : सीबीएसई नेशनल, इंटर यूनिवर्सिटी
बलवान सिंह (डीयू)
पता : पीएसी, अलीगढ़
उपलब्धि : संतोष ट्रॉफी कैंप में चयन