अलीगढ़। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के साथ अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री राजकिशोर सिंह के निर्देश पौने दो महीने में ही बीते जमाने की बात होते जा रहे हैं। 23 अगस्त की पहली जिला योजना की मीटिंग में प्रभारी मंत्री ने पराग डेयरी को दोबारा से संचालित कराने के लिए 2 करोड़ रुपये की ग्रांट आवंटित कराने का वादा किया था। जिससे डेयरी के कर्मचारियों में उम्मीद की एक किरण पनपी थी। लेकिन प्रशासन ने मंत्री की सिफारिशों को दरकिनार कर केवल 10 लाख रुपये का बजट दिया है, जिससे यहां के कर्मचारियों के लंबित भुगतान भी पूरे नहीं हो पांएगे। अब डेयरी कर्मचारियों को यह समझ आने लगा है कि उन्हें नेताओं के कहने पर अपना धरना प्रदर्शन नहीं खत्म करना चाहिए। कर्मचारी इस संबंध में जल्द ही अपनी रणनीति बनाएंगे।
अलीगढ़। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के साथ अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री राजकिशोर सिंह के निर्देश पौने दो महीने में ही बीते जमाने की बात होते जा रहे हैं। 23 अगस्त की पहली जिला योजना की मीटिंग में प्रभारी मंत्री ने पराग डेयरी को दोबारा से संचालित कराने के लिए 2 करोड़ रुपये की ग्रांट आवंटित कराने का वादा किया था। जिससे डेयरी के कर्मचारियों में उम्मीद की एक किरण पनपी थी। लेकिन प्रशासन ने मंत्री की सिफारिशों को दरकिनार कर केवल 10 लाख रुपये का बजट दिया है, जिससे यहां के कर्मचारियों के लंबित भुगतान भी पूरे नहीं हो पांएगे। अब डेयरी कर्मचारियों को यह समझ आने लगा है कि उन्हें नेताओं के कहने पर अपना धरना प्रदर्शन नहीं खत्म करना चाहिए। कर्मचारी इस संबंध में जल्द ही अपनी रणनीति बनाएंगे।