अलीगढ़। महानगर में वाकई ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) करने वाला नशेड़ियों का गिरोह सक्रिय है। इस बात की तस्दीक शनिवार को सराय लवारिया से बच्ची को ले जाते नशेड़ी को पकड़े जाने पर हो रही है। यह नशेड़ी इस तरह की हरकत में दूसरी मर्तबा पकड़ा गया है और खुद के बेहोश होने का नाटक कर देर शाम तक जिला अस्पताल में पड़ा था। मगर इस बार पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और होश में आने का इंतजार कर रही है।
बन्नादेवी के सराय लवरिया निवासी रामजीलाल की 4 वर्षीय बेटी रीमा दुपहर में घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसे एक नशेड़ी आइसक्रीम खिलाने के बहाने हाथ पकड़कर ले जाने लगा। कुछ देर में रामजीलाल की बीवी को लगा कि उसकी बच्ची गायब हो गई है तो उसने शोर मचाया। इस पर पब्लिक एकत्रित हुई और भागदौड़ कर रीमा को नशेड़ी के हाथ में देख लिया। इस पर पब्लिक ने उसकी पिटाई कर दी। खबर पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के आते ही वह बेहोशी का नाटक करने लगा। पुलिस ने फिलहाल उसे अस्पताल में भरती करा दिया है। पब्लिक ने बताया कि करीब एक महीने पहले भी इसी ने इसी इलाके से एक बच्चे को ले जाने का प्रयास किया था। तभी पकड़ लिया था। मगर पुलिस ने इसकी बेहोशी पर रहम कर दिया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। होश में आने पर पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।