अलीगढ़ (ब्यूरो)। शनिवार को दिन निकला तो धूूल भरी हवाओं ने संकेत दे दिया कि मौसम के तेवर क्या होंगे। दुपहर 3 बजे आसमान में बादल छाने लगे। कुछ ही देर बाद आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। लोगों को तपिश से कुछ राहत मिली। उधर, आंध्ाी से रामघाट रोड, सेंटर प्वाइंट, आगरा रोड, बारहद्वारी पर त्रिपाल और टीन शेड उड़ गए। मौसम ठंडा होने से चेहरे खिले लोग वीकएंड को सेलीब्रेेट करने घर से बाहर निकल आए। कुछ देर उमस भी रही।