अलीगढ़/हरदुआगंज/जवां। बैंक उपभोक्ताओं से लूटपाट का सिलसिला देहात में लगातार जारी है। शुक्रवार को भी ऐसी ही लूट की दो वारदातें हुईं। हरदुआगंज थाना क्षेत्र में बैंक से कर्ज लेकर गांव जा रहे एक रिटायर्ड विद्युत कर्मी से 80 हजार रुपये बदमाशाें ने गन प्वाइंट पर लूट लिए। वहीं जवां में भी बदमाशों ने एक अन्य रिटायर्ड परियोजना कर्मी से लूटपाट की। हरदुआगंज पुलिस ने एक बाइक सवार को दबोच लिया। उसकी निशानदेही से पुलिस ने दो और लुटेराें को धरदबोचा। देर शाम पुलिस लूट की रकम बरामद करने में जुटी थी।बड़ा गांव उखलाना निवासी कुंवर पाल शर्मा विद्युत विभाग से रिटायर्ड हैं। वे शुक्रवार को स्टेट बैंक से पेंशन की रकम में से 80 हजार रुपये का लॉन लेकर अपने नाती कृष्ण कुमार पुत्र महेशचंद्र और बेटे के साले कैलाश के साथ बाइक से लौट रहे थे। गांव से एक किलोमीटर पहले ही पीछे से आए बाइकर्स ने कैलाश की बाइक रुकवाई और गन प्वाइंट पर उससे 80 हजार रुपये, सेलफोन और पर्स लूट लिया। पर्स में 12 सौ रुपये और जरूरी दस्तावेज थे। गांव के ही व्यक्ति ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी और बताया कि बदमाशों की बाइक के पीछे दो तलवार और ढाल का चिह्न बना हुआ है। लूट की सूचना से सक्रिय हुई पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को दबोच लिया और पूछताछ के बाद उसके दो साथियाें को भी पकड़ लिया। दबोचे गए लुटेरे ग्वालारा और रामपुर के रहने वाले हैं, जिन्हें पीड़ित ने पहचान लिया। उधर जवां के गांव पौहिना-फरीदपर निवासी सूरजापाल कासिमपुर पावर हाउस से जेई के पद से रिटायर्ड हैं। वह शुक्रवार को बैंक जा रहे थी कि जवां की पैठ कॉलोनी के उन्हें धक्का मारकर बदमाश 8 हजार रुपये लूट ले गए।