अलीगढ़। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में हुई डकैती के मुख्य आरोपी शेरा और राजू पुत्रगण भुनेश्वर साह निवासी मीठापुर, पटना (बिहार) को बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया गया। इस मामले में पीड़ित सुधीर ने जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया है। बदमाशों से लूट गए तीन मोबाइल फोन, पर्स, दो एटीएम कार्ड, छूरी, चाकू और दो हजार रुपये मिले हैं। बुधवार की रात मुसाफिरों ने ही लूट के दौरान शेरा को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था, जिसकी निशानदेही पर उसके भाई राजू को पकड़ा गया। वहीं, लूट के दूसरे आरोपी शिवा, मुन्ना, पप्पू, सुमित अभी फरार हैं। सभी बदमाश बिहार के रहने वाले हैं। गैंग ने श्रीधाम एक्सप्रेस, कोचिवल्ली एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस में छिनैती और लूट की घटनाएं कुबूली हैं। एसओ एके गौतम ने बताया कि यह सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो ट्रेनों में वेंडरिंग करते-करते लूटपाट करने लगे। इन सभी को पहले भी कई मामलों में जेल भेजा जा चुका है। शेरा ने बताया कि वह 19 फरवरी, 2012 को ही अलीगढ़ जेल से रिहा हुआ। 18 फरवरी, 2009 को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अपने साथ ही वेंडरिंग करने वाले दिनेश को चाकुओं से गोद कर मार देने के कारण उसे तीन साल की सजा हुई थी, उस वक्त वह नाबालिग था। इसी वजह से उसे मथुरा के बाल सुधार गृह में रखा गया था।