छर्रा(अलीगढ़)। सांकरा गंगा घाट पर कलश विसर्जन के दौरान डूबी बच्चियों में से दो बच्चियों की लाश 24 घंटे बाद यानि मंगलवार को गंगा में मिलीं। लाश सांकरा से चार किमी आगे उथरती हुई चली गई थीं, जहां खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने सुबह उन्हें निकाला और सांकरा लेकर आए। वहां से दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गौर हो कि सोमवार को कांशीराम नगर जनपद के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव नगला सूमरा निवासी साहब सिंह ने श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया था। कथा समापन के बाद सोमवार को वे कलश विसर्जन के लिए सांकरा घाट पर आए थे। इस दौरान गांव की सात कन्याओं को विसर्जन के लिए गंगा में भेजा गया। विसर्जन के दौरान डुबकी लगाते समय सातों डूब गईं। इनमें से चार को तो जीवित निकाल लिया गया और एक की लाश मिली। दो लड़कियों का देर शाम तक कुछ भी पता नहीं चला था। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सांकरा से 4 किमी आगे गंगा के सहारे खेतों में काम कर रहे लोगों ने राखी (14) पुत्री नेत्रपाल व सुनीला (10) पुत्री कमल सिंह की लाश तैरती देखीं। दोनों लाशें एक पत्थर के सहारे टिकी हुई थीं। पब्लिक ने दोनों को बाहर निकाल लिया और सांकरा घाट पर लेकर आ गए। जहां से परिजनों द्वारा दोनों की शिनाख्त किए जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसओ दादों के अनुसार शव तलाशने की तैयारी शुरू हो रही थी। उसी बीच दोनों लाशों के मिलने की खबर मिल गई थी।