अलीगढ़। स्थानीय निकाय चुनाव के पारदर्शी और निष्पक्ष होने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इन चुनावों में पैसों का लेनदेन न हो इसलिए गोपनीय तरीके से ऐसी बस्तियों को चिह्नित किया जा रहा है जिसमें सभासद और महापौर चुनाव में पैसे के लेनदेन की संभावना सबसे ज्यादा है। प्रशासन की ओर से ऐसे 156 मोहल्ले चिह्नित किए गए हैं। इनमें निम्न और मलिन बस्तियां शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन ने जो गोपनीय स्तर से जानकारी जुटाई है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि शहर की वह बस्तियां जहां गरीबी है। शिक्षा का स्तर कम है और जागरूकता का अभाव है। ऐसी बस्तियों में पैसों से वोटरों को प्रभावित करने की संभावना ज्यादा है। साथ ही वोटरों को अन्य प्रकार के प्रलोभन जैसे शराब, मुर्गा, खाना, दावत आदि के दिए जाने की भी यहीं संभावना है। यह चीजें निकाय चुनाव को प्रभावित न कर सकें इसके लिए प्रशासन मतदान प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की योजना तैयार कर रहा है। प्रशासन की सख्ती के चलते निकाय चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने वालों की योजना धरी की धरी रह सकती है।