अलीगढ़। आसमान से बरस रही ‘आग’ ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। भीषण गर्मी से जहां अस्पतालों में मरीजों का हाल बेहाल है। वहीं, दोपहर में सड़क पर भी चला मुश्किल हो गया है। ऐसे में हरदुआगंज तापीय परियोजना में लोगों को राहत देने के लिए लगे 100-100 एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर भी सोमवार रात को ‘हांफ’ गए। दोनों ट्रांसफार्मरों में गड़बड़ी के कारण मंगलवार को महानगरवासी पूरे दिन बिजली के संकट से जूझते रहे।
परियोजना पर लगे 100-100 एमवीए के दो ट्रांसफाॅर्मरों से सारसौल को बिजली की आपूर्ति होती है। सोमवार की रात पौने ग्यारह बजे एक ट्रांसफार्मर की सीटी और दूसरे ट्रांसफाॅर्मर के बस कपलर का तड़के चार बजे आइसोलेटर बर्स्ट हो गया। इसके कारण सारसौल की बिजली ठप होने से संबंधित बिजलीघरों में अंधेरा छा गया। उधर, खुर्जा से बिनूपुर की बिजली आपूर्ति रोककर परियोजना पर ले ली गई। खैर पारेषण केंद्र को सारसौल के माध्यम से अतरौली से बिजली आपूर्ति होती है। खैर की बिजली सारसौल पर रोककर मंगलवार को दिन में सारसौल पोषित बिजलीघरों को दो- दो घंटे काट काटकर बिजली दी गई। इसके कारण मंगलवार को सारसौल व बिनूपुर पोषित शहर में बिजली का संकट बना रहा।शहरी विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता एसके जैन व एक्सईएन ट्रांसमीशन एके गुप्ता ने बताया कि देर रात तक परियोजना के दोनों ट्रांसफाॅर्मरों की गड़बड़ी दुरुस्त कराकर बिजली आपूर्ति सुचारु हो जाएगी।