अलीगढ़। प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ सहित मेरठ, बरेली और गाजियाबाद में आईटी पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिससेे अलीगढ़ी कारोबारियों को भी उम्मीद की नई किरण मिली है। ताला कारोबारी भी लैपटॉप असेंबलिंग यूनिट लगाने की प्लानिंग करने लगे हैं। क्योंकि प्रदेश सरकार को चुनावी घोषणा के मुताबिक युवाओं को देने के लिए बल्क में लैपटॉप की सप्लाई चाहिए इसलिए एसएसआई यूनिटों को इसका काम प्राथमिकता के आधार पर मिलना भी तय माना जा रहा है। ताला कारोबारी चंद्र शेखर शर्मा कहते हैं ऐसी यूनिट लगाने का मौका तो वह सबसे पहले आवेदन करेंगे। शहर विधायक और आल इंडिया लॉक मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमुख उद्योगपति जफर आलम कहते हैं कि इस पार्क के बनने से अलीगढ़ वालों को आईटी सेक्टर में भी बड़े काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अलीगढ़ को ताला और हार्डवेयर उद्योग की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किये हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जा रहा है ताकि बजट में कुछ समस्याओं का समाधान हो सके। गोंडा रोड में 100-100 गज के प्लाट देकर जॉब वर्क वालों को शिफ्ट करने, सड़कों को दुरुस्त करने, आयात निर्यात नीति में एडवांस टैक्स सिस्टम को हटाने, ऊर्जा संरक्षण के उपायों को बढ़ावा देने का प्रस्ताव बनाया है। ऊर्जा संरक्षण डिवाइस जैसे सीएफएल, स्टार ग्रेडिंग के इलेक्ट्रानिक आइटम से वैट की दरें कम कराने पर फोकस रहेगा।