अलीगढ़। देहात क्षेत्र में गुरुवार को कई जगहों पर आग लगने से अफरा तफरी मच गई। तेज हवाओं के चलते आग से कई बुर्जी, बिटोरे, लकड़ी आदि जल गए। कुछ स्थानों पर पशुओं की भी मौत हो गई। वहीं विजयगढ़ और खैर में आग से दो लोग झुलस गए। विजयगढ़ के नगला दुभिया (बंजारा नगला) निवासी नेमवती के घर के छप्पर में किसी तरह से आग लग गई। आग की चपेट में आने से नेमवती और उसकी दो वर्ष की बेटी झुलस गई। आग धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए उसने आस-पास के घराें को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणाें ने इस मामले की जानकारी देहात कंट्रोल रूम के माध्मय से फायर ब्रिगेड को दी। दमकल कर्मियाें और ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग बुझी। उधर इगलास के गांव नौगवां दोपहर लगभग तीन बजे एक घूरे से उठी चिंगारी पास ही रखे बुर्जी बिटौरे पर पड़ गई। देखते ही देखते वहां आग लग गई। आग से मोतीराम, बाबू खां, भूरा, इमामुददीन, चंद्रा सिंह आदि के बुर्जी बिटोरे जल गए। वहीं राधेश्याम की झोपड़ी में बंधी एक गाय भी जल कर मर गई, भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। बाबू खां, भिक्का, आमिन खां की झोपड़ी तथा कुमरपाल सिंह का थ्रेसर भी आग से जल गया। उधर खैर के शिवाला में लगी आग से तीन बुर्जी जल गईं। बुर्जी के किनारे पशु को खोलने के दौरान सावित्री पत्नी महेंद्र झुलस गई। जवां के बरौली में प्रेमचंद्र पुत्र रामवीर के घर में आग से एक बुर्जी, एक बिटौरा, एक पशु जल गया। अतरौली के गांव खानपुर में सूरजपाल, हरपाल, मलखान और कालू के बुर्जी बिटोरों जल गए।