अलीगढ़। शाहजमाल ईदगाह के समक्ष सीवर लाइन डालने के लिए जेसीबी से की जा रही खुदाई के दौरान पानी की मेन राइजिंग लाइन, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन व टंकी को भरने वाली लाइन बर्स्ट हो गई। इससे कई दर्जन क्षेत्र बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए हैं। पानी को लेकर इन क्षेत्रों में हायतौबा की स्थिति बनी हुई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह तक पानी के आपूर्ति नहीं हो सकेगी। उधर शमशाद मार्केट के नलकूप की जाली बर्स्ट होने से इस नलकूप से संबंधित क्षेत्र पानी के संकट से जूझ रहे हैं। शाहजमाल में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सीवर व ड्रेनेज सिस्टम के लिए काम चल रहा है। जल निगम इस कार्य को करा रहा है। सीवर लाइन डालने के लिए बुधवार को जेसीबी मशीन से शाहजमाल ईदगाह के समक्ष खुदाई की जा रही थी। जेसीबी से खुदाई के दौरान शाहजमाल की मेन राइजिंग लाइन, ओवरहैड टैंक को भरने वाली लाइन तथा डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बर्स्ट हो र्गइं। फलस्वरूप इस ओवरहैड टैंक को भरने वाले चार नलकूपों से पानी की आपूर्ति बंद हो गई। पानी की आपूर्ति ठप होने व लाइनें बर्स्ट होने की जानकारी निगम अधिकारियों को हुई तो उन्होेंने जल निगम के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। जल निगम के अधिकारी बर्स्ट लाइनों को दुरुस्त कराने में जुट गए हैं। इसके कारण शाहजमाल जोन से जुड़े क्षेत्रों में बुधवार की शाम से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है।