अलीगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है। खैर के प्राथमिक विद्यालय नयावास में बन रहे कक्षा कक्ष में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। इसका खुलासा एबीएसए की जांच में हुआ है। अगर इस तरह के कक्ष्ा में बच्चों को बैठा दिया जाए तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट बीएसए को भी भेज दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले इगलास में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी विद्यालय का घटिया माल लगाने के कारण छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। एबीएसए रामवचन यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। इसमें चार दीवारें बन चुकी हैं, केवल लेंटर बाकी है। लेकिन इस भवन में काफी घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। जब वह भवन की जांच को गए तो दीवार पर हाथ लगाने से प्लास्टर बालू की तरह झड़ गया। इसके अलावा दीवार में पास पड़ी ईंट मारने से कई ईंटें निकल गईं और छेद हो गया। इस दौरान उनके साथ खैर के एबीएसए घनश्याम यादव भी थे। वहीं, खैर में ही 19 मई को प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्राना का निरीक्षण किया तो सुबह साढ़े सात बजे तक स्कूलों में ताला लगा था। इस पर हेडमास्टर को निलंबित करने और सहायक अध्यापकों का वेतन काटने की रिपोर्ट भेज दी है। इस संबंध में बीएसए डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि लखनऊ से लौटने के बाद इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।