अलीगढ़। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की सत्ता परिवर्तन के बाद बीकानेर जेल से रिहाई की खबर पुख्ता होने के बाद जिस तरह से जिले में उनकी धमाकेदार एंट्री के कयास थे, उन पर बुधवार को उस वक्त विराम लग गया, जब गुड्डू औचक दीवानी में घूमते दिखाई दे गए। परिचित उनसे हाल-चाल लेने लग गए और अपरिचित तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। गुड्डू के खिलाफ पूर्व विधायक मलखान सिंह के भाई को मुकदमे की पैरवी न करने के लिए धमकाने के मामले में सम्मन जारी हो गए थे, जिसमें बुधवार को अदालत ने जमानत मंजूर कर दी।
तेजवीर सिंह गुड्डू पहले लोधा में हुए पूर्व विधायक मलखान सिंह समर्थक लाला हत्याकांड में एडीजे नवम की अदालत में पेश हुए। वहां तारीख करने के बाद सीजेएम के समक्ष पूर्व विधायक के भाई दलवीर सिंह को फोन पर धमकाने संबंधी मुकदमे में पेश हुए। वहां उनके अधिवक्ता चंद्रशेखर दीक्षित व संजीव शर्मा की ओर से जमानत याचिका दायर की गई, जिस पर अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। बता दें कि 2009 में यह मुकदमा क्वारसी थाने में दर्ज हुआ था।