गभाना/चंडौस। घरेलू विवाद को लेकर थाने में चल रही पंचायत में गरमी दिखाना चंडौस एसओ को महंगा पड़ गया। चंडौस के लोगों ने एसओ पर भ्रष्टाचार और अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाना घेर लिया और जमकर हंगामा काटा। पब्लिक ने बाजार बंद कर अलीगढ़-पिसावा रोड पर भी जाम लगा दिया। खैर विधायक और सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर मसला शांत कराया। चंडौस निवासी एक परिवार में बंटवारे को लेकर कई साल से विवाद चल रहा है। दो दिन पहले फिर विवाद हुआ तो एसओ परिवार के एक पक्ष को थाने ले आए। इस पर पब्लिक में गुस्सा था। इसी मसले को लेकर बुधवार को थाने में पंचायत चल रही है। आरोप है कि थाना प्रभारी ने पंचायत के दौरान ओगीपुर के ग्राम प्रधान चंद्रपाल सिंह और चंडौस के पूर्व प्रधान यासीन खान उर्फ बबलू से अभद्रता कर दी। उन्होंने दोनों को सिपाही द्वारा थाने से बाहर निकलवा दिया। इससे पब्लिक भड़क गई। पुराना बाजार बंद कर सैकड़ों की संख्या में लोग थाने में पहुंच गए और पुलिस का घेराव करते हुए अलीगढ़-पिसावा रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ खैर एसएस राठी और खैर विधायक भगवती प्रसाद सूर्य वशी भी मौके पर पहुंच गए। पब्लिक ने उसने एसओ के ट्रांसफर की मांग की। एसओ चंडौस नीरज शर्मा ने पब्लिक के सभी आरोप निराधार बताए हैं।