अतरौली। चुनावों से पहले अतरौली को भरपूर बिजली देने का विधायक का वायदा पूरा नहीं हुआ तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। देहात क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के चलते बुधवार को दर्जनों गांवों के किसानों ने रामघाट रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि बिजली न मिलने उनकी फसल बर्बादी की कगार पर है। तीन घंटे की मशक्कत के बाद बिजली व्यवस्था सही कराने का आश्वासन देकर पुलिस ने जाम खुलवाया। शेड्यूल के अनुसार देहात क्षेत्र में 10 घंटे बिजली दिए जाने के निर्देश हैं लेकिन कटौती के चलते लोगों को तीन-चार घंटे ही सप्लाई मिल पा रही है। इससे किसानों की पिपरमिंट, बाजरा, मक्का, ज्वार, ककड़ी, खीरा, खरबूज आदि की फसल सूख रही है। वहीं परेवट भी शुरू नहीं हो सकी है। इससे गुस्साए मढ़ौली, नरौना 12 नंबर, चौमुहां, जमालगढ़ी, चैड़ोला सुजानपुर , हैवतपुर, भूड़ नगरिया, जनकपुर आदि के किसानों ने दोपहर करीब 12 बजे रामघाट रोड पर हरियाली बाजार के पास जाम लगा दिया। सूचना पर कोतवाल, एसएस गिरोवर, एसआई उपेंद्र सिंह, विजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया।