अलीगढ़। आईसीएसई इंटर बोर्ड परीक्षा में एक ही स्कूल के कामर्स के 73 छात्रों में से 48 फेल हो गए। इससे आक्रोशित अभिभावकों ने डीआईओएस कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। गगन पब्लिक स्कूल में इस वर्ष 12 वीं की परीक्षा में कामर्स के 73 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 48 फेल हो गए। परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र-अभिभावक आक्रोशित हो गए। अधिकतर छात्र इकोनॉमिक्स और एकाउंट में फेल हुए हैं। अन्य पेपरों में छात्रों के अच्छे अंक है। अभिभावकों का आरोप है कि कॉपी जांचने में हुई गलती के कारण बच्चे फेल हुए हैं। इसको लेकर अभिभावक एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों अभिभावक बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। डीआईओएस ने कह दिया कि स्कूल वाले उनकी मानते नहीं हैं। इस पर अभिभावक भड़क गए और डीआईओएस से उनकी हॉट टॉक भी हुई। करीब एक घंटे तक वहां हंगामा होता रहा। बाद में स्कूल प्रबंधन और एसोसिएशन के बीच जीटी रोड स्थित कार्यालय में वार्ता हुई और समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ। इस अवसर नवीन्द्र जैन, अजय लिथो, त्रिलोकी नाथ, सुनीता वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।