{"_id":"7571","slug":"Aligarh-7571-6","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेट्रोल पंपों पर मारामारी, बहस और हाथापाई ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पेट्रोल पंपों पर मारामारी, बहस और हाथापाई
Aligarh
Updated Thu, 24 May 2012 12:00 PM IST
अलीगढ़। पेट्रोल की कीमतों में साढ़े सात रुपये की अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी पर पूरे शहर में शाम को ‘आग’ लग गई। जवां, तालानगरी और आगरा रोड के तीन पंपों में पेट्रोल खत्म होने का हवाला देकर वितरण बंद कर दिया गया। जिससे भड़की जनता ने हंगामा कर दिया। पंपों में रेट बढ़ने के बाद भीड़ बढ़ने से बहस और धक्कामुक्की भी हुई। गालीगलौज और हाथापाई की नौबत भी आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव किया। अलग-अलग हंगामे की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई तो डीएम ने एडीएम सिटी को अर्लट किया। एडीएम सिटी ने थानेदारों के पेंच कसे और कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। लेकिन आधी रात तक रुक रुक कहीं न कहीं यही समस्या आती रही। कल्याण सिंह की राष्ट्रवादी जनक्रांति पार्टी के महानगर युवा अध्यक्ष यतिन दीक्षित ने कहा है कि सरकार को यह कमर तोड़ बढ़ोत्तरी बहुत महंगी पड़ेगी। अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिश्र गुट की ओर महानगर महामंत्री भूपेंद्र वार्ष्णेय, अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से महानगर युवा अध्यक्ष अजयराज लिथो ने कहा है इस बढ़ोत्तरी के खिलाफ जनआंदोलन होगा। तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन के महामंत्री सुनील दत्ता ने कहा है कि मक जनता का जनाक्रोश फूटा तो केंद्र सरकार को संभलने का मौका भी नहीं मिलेगा। पंप संचालक जितेेंद्र सिंह राणा ने कहा कि बढ़ोत्तरी के बाद ईधन लेने वालों की लाइन लगी रही।
अलीगढ़। पेट्रोल की कीमतों में साढ़े सात रुपये की अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी पर पूरे शहर में शाम को ‘आग’ लग गई। जवां, तालानगरी और आगरा रोड के तीन पंपों में पेट्रोल खत्म होने का हवाला देकर वितरण बंद कर दिया गया। जिससे भड़की जनता ने हंगामा कर दिया। पंपों में रेट बढ़ने के बाद भीड़ बढ़ने से बहस और धक्कामुक्की भी हुई। गालीगलौज और हाथापाई की नौबत भी आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव किया। अलग-अलग हंगामे की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई तो डीएम ने एडीएम सिटी को अर्लट किया। एडीएम सिटी ने थानेदारों के पेंच कसे और कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। लेकिन आधी रात तक रुक रुक कहीं न कहीं यही समस्या आती रही। कल्याण सिंह की राष्ट्रवादी जनक्रांति पार्टी के महानगर युवा अध्यक्ष यतिन दीक्षित ने कहा है कि सरकार को यह कमर तोड़ बढ़ोत्तरी बहुत महंगी पड़ेगी। अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिश्र गुट की ओर महानगर महामंत्री भूपेंद्र वार्ष्णेय, अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से महानगर युवा अध्यक्ष अजयराज लिथो ने कहा है इस बढ़ोत्तरी के खिलाफ जनआंदोलन होगा। तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन के महामंत्री सुनील दत्ता ने कहा है कि मक जनता का जनाक्रोश फूटा तो केंद्र सरकार को संभलने का मौका भी नहीं मिलेगा। पंप संचालक जितेेंद्र सिंह राणा ने कहा कि बढ़ोत्तरी के बाद ईधन लेने वालों की लाइन लगी रही।