अतरौली। गांव बाढौल के प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर पति को बच्चे को पीटना महंगा पड़ गया। पीटने से बेहोश हुए बच्चे को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दंपत्ति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। गुस्साए गांव वालों ने दोनों को बांधकर कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बंधन मुक्त कराया।
पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव बाढौल के प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण चल रहा है। पड़ोसी गांव बनूपुरा निवासी सरोज देवी यहां हेडमास्टर हैं। वह ही निर्माण कार्य की देखभाल कर रही हैं। उनके पति नेत्रपाल यादव किसान सहायक हैं और भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय अलीगढ़ में अटैच हैं। दोनों लोग मंगलवार को निर्माण कार्य की देखभाल कर रहे थे। गांव के लोगों ने बताया कि स्कूल परिसर में पड़ी बालू पर पप्पू कुशवाहा का बेटा बादल (8 साल) खेल रहा था। बालू फैलने से गुस्साए हेडमास्टर पति ने उसे पीट दिया। पीटने से बच्चा बेहोश हो गया। गांव के ही एक युवक ने हस्तक्षेप किया तो नेत्रपाल उसको भी पीटा। आरोप है कि बीचबचाव में आई स्कूल की रसोइया के भी हेडमास्टर पति ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। इसकी सूचना पर स्कूल में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने दोनों को जमकर पीटा और बंधक बना लिया। सूचना पर एसओ पाली सत्यप्रकाश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एक घंटे तक ग्रामीणों को समझाया और दंपत्ति को बंधन मुक्त कराकर थाने ले आए। सीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में फैसला हो गया। हेडमास्टर पति नेत्रपाल सिंह का कहना है कि बच्चा जहां खेल रहा था उसके पास जनरेटर का तार था। हादसा न हो जाए इसलिए उसे डांट दिया था। वहीं महिला द्वारा कपड़े फाड़ने के आरोप निराधार हैं।