जवां/अतरौली(अलीगढ़)। अभी महानगर की ट्रांसपोर्ट कंपनी के हार्डवेयर से भरे ट्रक की लूट का खुलासा न हुआ था कि बीती रात मेटाडोर सवार बदमाश जवां क्षेत्र से मक्खन से भरा ट्रक लूट ले गए। इस दौरान बदमाशों ने क्लीनर को हरदुआगंज क्षेत्र में फेंक दिया, जबकि चालक मारे दहशत के अतरौली में चलती गाड़ी से कूद गया। इस लूट की खबर पर एसएसपी सहित तमाम अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया है। बरला के गांव अरनी निवासी शिवदत्त ने बताया कि वह अजय पाठक निवासी जहांगीराबाद के ट्रक पर ड्राइवर है। अजय की गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र के चौधरी मोड़ के पास भी ट्रांसपोर्ट है। रविवार की शाम करीब 8.30 बजे उसने कासगंज की प्रख्यात नोवा डेयरी से 15 टन मक्खन लोड कराया और कंडेक्टर टिंकू उर्फ दीपक निवासी अरनी बरला के साथ गाजियाबाद लाल कुआं के लिए रवाना हुआ। रात करीब 1.30 बजे ट्रक जवां क्षेत्र के गांव गोधा-मैंमडी के पास पहुंचा, तभी पीछे से आती मेटाडोर ने ट्रक को ओवर टेक कर मंदिर के पास रुकवा लिया। इस दौरान दर्जन भर नकाबपोश बदमाशों में से ट्रक में दोनों ओर से 4 बदमाश चढ़ गए। बदमाशाें ने शिवदत्त, टिंकू से मारपीट करते हुए उन्हें ट्रक में बंधक बनाकर डालते हुए ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने कंडेक्टर के 2, ड्राइवर से एक सेलफोन और 10 हजार रुपये भी छीन लिए। कुछ दूर चलने के बाद ट्रक से दोनाें को गन प्वाइंट पर मेटाडोर के पिछले हिस्से में डालकर उनके ऊपर त्रिपाल ढक दिया और गोली मारने की धमकी दी। रात करीब 2 बजे अतरौली के अवंतीबाई चौराहे पर शिवदत्त मेटाडोर से कूद गया और बालू के ढेर पर गिर गया। मौका पर पहुुंची अतरौली पुलिस ने शिवदत्त का इलाज सीएचसी में कराने के बाद जवां पुलिस को सूचना दे दी। जवां पुलिस ड्राइवर को अपने साथ थाने ले आई। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद और कासगंज के लोग भी जवां पहुंच गए। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने पीड़ित से पूछताछ करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसओ जवां ने बताया कि कुछ घंटों बाद रहस्यमय ढंग से कंडक्टर थाना हरदुआगंज जा पहुंचा और आपबीती बताई। कंडक्टर का कहना था कि बदमाश उसे हरदुआगंज क्षेत्र में बंबा के पास फेंक गए थे। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर दिनेश चंद्र गुप्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ तृतीय के अनुसार जांच चल रही है। कंडक्टर शक के दायरे में है। उधर अकराबाद के गांव कुआंमई में बदमाशाें ने ट्रक चालक और हैल्पर को बंधक बनाकर चारों टायर खोल ले गए। एसआे अकराबाद ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।