अलीगढ़ (ब्यूरो)। होली के मौके पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का सैफई में कार्यकर्ताओं से संबोधन-अब आप सुधर जाइए तभी ‘दिल्ली’ तक बात बनेगी। सपा सुप्रीमो की ऐतिहासिक नसीहत हो या मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बार-बार समझाना। नेतागिरी के नाम पर सपाइयों की उद्दंडता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को अलीगढ़ प्रभारी बनकर आये बांदा विधायक विशंभर सिंह यादव के सामने ही जिलाध्यक्ष न बनाये जाने पर जिला प्रवक्ता श्यौराज सिंह जादौन ने वरुणालय में जमकर हंगामा काटा। हंगामा यहां तक हुआ कि महानगर अध्यक्ष अज्जू इसहाक और जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षपाल सिंह को समर्थकों की मदद से उन्हें कमरे से बाहर निकालना पड़ा। तकरीबन एक घंटे तक तूतू-मैंमैं होती रही। इसके बाद खैर के एक नेता जी उखड़ गये। शोरशराबे के साथ उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया गया। इससे पहले अप्रैल के पहले पखवाड़े में भी विशंभर सिंह यादव के सामने यही अनुशासनहीनता हुई थी, लेकिन उनेक समझाने के बाद भी सपाइयों पर कोई असर नहीं हुआ। पूरे दिन नोकझोंक होती रही। प्रभारी अलीगढ़ की जिला और महानगर कमेटी के गठन और विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपने आये थे। इस मौके पर छर्रा विधायक ठा. राकेश सिंह, प्रदेश सचिव राजेश सैनी, प्रदेश सचिव सलमान शाहिद, सुशील मित्तल, शान मियां, अनिल गोविल, मो. सालिम, बिल्लू, बाबा फरीद आजाद सहित दर्जनों सपाई मौजूद रहे।