अलीगढ़। वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लखनऊ से अलीगढ़ आ रहे एएमयू छात्र से उलझना फौजी को महंगा पड़ गया। छात्र की खबर पर एकत्रित होकर पहुंचे तमाम साथियों ने मंगलवार तड़के जमकर उत्पात मचाया। प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन को रोक कर फौजी व उसके एक साथी को जमकर पीटा और आग लगाने के लिए पेट्रोल डालने तक की कोशिश की गई। वह तो फौजी जान बचाकर वहां से भाग छूटा और फिर उसका कहीं पता नहीं चला।
हुआ यूं कि एएमयू के डिप्लोमा इंजीनियरिंग का छात्र बरौनी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट में सवार होकर लखनऊ से अलीगढ़ आ रहा था। सीट को लेकर उसका ट्रेन में फौजी से विवाद हो गया। छात्र का आरोप था कि फौजी ने उसकी दाढ़ी पकड़ ली थी। इस पर उत्तेजित छात्र ने अलीगढ़ आने से पहले अपने साथियों को अवगत करा दिया और तमाम साथी प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंच गए। ट्रेन के रुकते ही अपने साथी के इशारे पर साथियों ने फौजी को बाहर खींचने का प्रयास किया तो वह अंदर जाने लगा। इस पर छात्र के साथियों ने उसे आपातकालीन खिड़की से सिर पकड़कर बाहर निकाल लिया और उसके बाद बैल्टों व डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान एक युवक शीशी में पेट्रोल तक ले आया और उसे आग लगाने का शोर मचाने लगा। तभी खबर पर एएमयू प्रोक्टोरियल टीम के दो डिप्टी प्रोक्टर तमाम बुल के साथ वहां पहुंच गए। साथ ही जीआरपी के जवान भी आ गए। इनके आने पर हमलावरों के हाथों से छूटकर फौजी भाग गया। इस दौरान उसके एक साथी ने टोकने की कोशिश की तो उसे भी पीट लिया। बाद में लड़कों की भीड़ वहां से चली गई। इस संबंध में एसओ जीआरपी का कहना है कि झगड़े की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। हां, ट्रेन जरूर 4.12 बजे से 4.38 बजे तक यहां खड़ी रही। इस संबंध में प्रोक्टर एम बेग का कहना है कि झगड़े की सूचना पर टीम गई थी। मगर किसी ने लिखित में सूचना नहीं दी है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने भी झगड़े की पुष्टि की है।