अलीगढ़। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम की ओर से महानगर को एक तोहफा देने की तैयारी है। इगलास रोड पंपिंग स्टेशन परिसर में बंद पड़ा इंसीनरेटर चालू कर बॉयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण शुरू हो जाएगा। इस तरह से प्राइवेट डॉक्टरों का सड़कों पर आकर किया गया संघर्ष एक अर्से बाद रंग लाएगा। इसके साथ ही बाूयो मेडिकल नगर निगम के कूड़े में नहीं पड़ेेगा। नर्सिंग होम व अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए नगर निगम ने पीपीपी के तहत इगलास रोड पर इंसीनरेटर की स्थापना की थी। बंगलूरू की हाट इंसीनरेटर संस्थान ने इसे स्थापित किया था। लाखों रुपये का व्यय होने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी नहीं मिल पाई थी। एनओसी के लिए जो कमियां थीं वह दूर हो गईं। कुछ समय इंसीनरेटर चला भी लेकिन बाद में बंद हो गया।
डॉक्टरों ने इंसीनरेटर को चालू कराने की मांग की थी लेकिन उस समय नगर आयुक्त रहे विनोद कुमार पवार व डॉक्टरों की बची तनातनी हो गई। डॉक्टरों के आंदोलन पर निगम अधिकारियों ने मसला कोर्ट में होने का तर्क दिया था। इसके बाद नगर आयुक्त के खिलाफ प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन ने लोकायुक्त में अपील कर दी।