अलीगढ़। मेरठ से घर लौट रहे ताला कारोबारी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर जहरखुरानाें ने 1.65 लाख रुपये, सेलफोन आदि लूट लिया। अचेतावस्था में रिक्शा चालक उन्हें सासनीगेट चौराहा पर छोड़ गया। लूट की जानकारी मिलते ही सासनीगेट पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। भुजपुरा निवासी कामिल तालाें का काम करते हैं। रविवार को वह तालों का भुगतान लेने के लिए सहारनपुर, मेरठ आदि स्थानाें पर गए थे। रविवार को वह ताले का पैसा 1.65 लाख रुपये लेकर मेरठ से घर लौट रहे थे। सासनीगेट के एसआई अशोक कुमार ने बताया कि कामिल ने पूछताछ पर बताया कि उसके साथ रोडवेज बस में दो युवक बैठ गए। जिन्हाेंने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर 1.65 लाख रुपये और सेलफोन लूट लिया। इसका आभास उसे गांधीपार्क बस स्टैंड पर उस वक्त हुआ जब उसे कुछ होश आया। कुछ लोगाें ने उसे पता पूछकर रिक्शे में बैठा दिया, लेकिन रिक्शा चालक उसे सासनीगेट चौराहा पर ही छोड़कर चला गया। इस मामले की सूचना पर लैपर्ड मौके पर पहुंची, जिसके बाद उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। बाद में परिजनाें ने कंट्रोल रूम पर इस तरह की लूट होने की जानकारी दी। सूचना पर वह भुजपुरा उसके घर पहुंचे तो पीड़ित ने कहा कि वह गांधीपार्क में शिकायत दर्ज कराएंगे।