अलीगढ़। महानगर के नगला पटवारी बाईपास स्थित सुल्तान जहां हॉल के पास सोमवार दुपहर साइकिल सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दौरान उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। दुर्घटना पर गुस्साई भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए और आग लगाने की कोशिश की। वह तो समय रहते पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित कर लिया। इस दौरान काफी देर तक बाईपास पर जाम लगा रहा। बरौला निवासी राय सिंह दो बच्चों का बाप था। वह एएमयू गैस गोदाम पर नौकरी करता था। सोमवार दुपहर साइकिल लेकर कहीं काम से जा रहा था, तभी बरौला की ओर से आते ट्रक ने उसे मोड़ पर टक्कर मार दी। इस दौरान पहिया उसके धड़ से उतर गया और दोनों टांगें अलग हो गईं। इस पर उत्तेजित भीड़ ने ट्रक के शीशे तोड़ दिए और जाम लगा दिया। इसी बीच सीओ तृतीय एके सिंह, एसओ क्वारसी मनोज शर्मा, इंस्पेक्टर बन्नादेवी सत्येंद्र सिंह, सिविल लाइन पुलिस, क्यूआरटी आदि पहुंच गई। पुलिस ने आग लगाते युवकों को हड़काकर पकड़ लिया। बाद में पुलिस ट्रक ले जाने लगी तो रोती-बिलखती महिलाएं उसके पीछे भागीं। मगर उन्हें रोक लिया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक बाईपास जाम रहा। सीओ के अनुसार ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।