अलीगढ़। महानगर के बड़ा बाजार की आग अभी लोग भुला भी न पाए थे कि सोमवार को पुराने शहर के सबसे तंग मामू-भांजा इलाके में एक इलेक्ट्रानिक गोदाम खाक हो गया। आग उस वक्त लगी, जब चार मंजिला इमारत के इस गोदाम में भरी दुपहरी में 40 के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे और एक कर्मचारी ने बिजली जाने पर जेनरेटर चलाया तो शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। भगदड़ के साथ ही बाजार बंद हो गया और खबर पर दर्जन भर दमकलें भी पहुंच गईं। हालांकि करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित कर ली गई। अग्निकांड में कई लाख की क्षति का अनुमान है। महानगर के रायल सिनेमा महेंद्र नगर निवासी सगे भाई बॉबी, मनोज व केके का मामू-भांजा की तंग गली में इलेक्ट्रानिक शोरूम है। जहां मोबाइल, सीडी, डीवीडी आदि सामान व ऐसेसरीज का बड़ा कारोबार है। ऊपर की दो मंजिलों में उनका गोदाम व पैकिंग आदि का काम होता है। दुपहर करीब 2 बजे बिजली जाने पर जब कर्मचारी ने जेनरेटर चलाया तो अचानक शार्ट सर्किट से पहली मंजिल में आग लग गई। कुछ ही देर में प्लास्टिक से बनने वाली सीडी के ढेर ने आग पकड़ ली और लपटें जालियों से बाहर निकलने लगीं। आग फैलने पर बाजार में भगदड़ और आग बुझाने के प्रयास शुरू हो गए। शोरूम से सामान बाहर निकाला जाने लगा। खबर पर फायर स्टेशन से दमकलें बुला ली गईं। करीब छह बजे आग बुझी।