{"_id":"7539","slug":"Aligarh-7539-6","type":"story","status":"publish","title_hn":"पिता की विरासत आगे बढ़ाएगी सबीहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिता की विरासत आगे बढ़ाएगी सबीहा
Aligarh
Updated Mon, 21 May 2012 12:00 PM IST
अलीगढ़। पूर्व विधायक स्व. अब्दुल खालिक की बेटी सबीहा खालिक ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि अगर सपा मुखिया उनको मेयर के चुनाव के लिए टिकट देंगे तो वह चुनाव लडे़ंगी। सबिहा ने अपने आवास पर रविवार को पत्रकारों के सामने अपने इरादे जाहिर किये। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 में सपा की टिकट लेकर पहली बार पिता अब्दुल खालिक ने पार्टी का चुनाव जीता था। पिता ने हमेशा आम जनता की समस्या सुनी। सपा मुखिया ने उनको शेरे अलीगढ़ का नाम दिया। अब पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने और उनके नाम को जिंदा रखने का फैसला लिया है। जो लोग अपनी समस्या लेकर पिता के पास आते थे, वो मेरे पास भी आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। इस मौके पर परवेज आलम, इफ्तिखार अहमद, ईदरीस, रजिया बेगम, असलम नूर, निहाल अहमद, जमील सैफी, कमरुद्दीन सैफी, नूर अब्बासी, जाकिर, अबरार आदि मौजूद थे।
अलीगढ़। पूर्व विधायक स्व. अब्दुल खालिक की बेटी सबीहा खालिक ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि अगर सपा मुखिया उनको मेयर के चुनाव के लिए टिकट देंगे तो वह चुनाव लडे़ंगी। सबिहा ने अपने आवास पर रविवार को पत्रकारों के सामने अपने इरादे जाहिर किये। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 में सपा की टिकट लेकर पहली बार पिता अब्दुल खालिक ने पार्टी का चुनाव जीता था। पिता ने हमेशा आम जनता की समस्या सुनी। सपा मुखिया ने उनको शेरे अलीगढ़ का नाम दिया। अब पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने और उनके नाम को जिंदा रखने का फैसला लिया है। जो लोग अपनी समस्या लेकर पिता के पास आते थे, वो मेरे पास भी आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। इस मौके पर परवेज आलम, इफ्तिखार अहमद, ईदरीस, रजिया बेगम, असलम नूर, निहाल अहमद, जमील सैफी, कमरुद्दीन सैफी, नूर अब्बासी, जाकिर, अबरार आदि मौजूद थे।