मोदीनगर/पिसावा। एनएच-58 पर मेरठ में परतापुर के पास हुए भयानक हादसे में पिसावा के दो भाइयों समते चार युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार रात करीब एक बजे की है। चारों युवक मेरठ से कार से लौट रहे थे। तेज रफ्तार से चल रही वैगनआर सरियों से लदी ट्राॅली में जा घुसी। सरिये अगली सीट पर बैठे दोनों युवकों के शरीर के आर-पार हो गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पिछली सीट पर बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ा। मोदीनगर के मोहल्ला संतपुरा निवासी देवेंद्र चौधरी का पुत्र मोहित (25) एमबीए करने के बाद अहमदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था। वह कुछ दिन पहले घर आया था। मोहित के आने की खुशी में उसके चचेरे भाई अलीगढ़ के पिसावा निवासी प्रमोद सिंह के बेटे अंकु र (22) और उसका मौसेरा भाई हर्ष उर्फ छोटू (26), गांव तिबड़ा निवासी गजेंद्र के पुत्र चंद्रशेखर (28) और मेरठ निवासी मोंटी ने कुछ समय साथ बिताने का प्लान बनाया। शनिवार को पांचों युवक देर रात तक साथ ही रहे। बाद में मोंटी को मेरठ छोड़ने के लिए वे वैगनआर में रवाना हो गए। वहां से लौटते समय परतापुर के पास कार आगे जाती सरियों से भरी ट्राली में घुस गई। दुर्घटना में मोहित और हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकुर और चंद्रशेखर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना में मरने वाला अंकुर अपने चचेरे भाई मोहित के घर रहकर मुरादनगर स्थित यूएमआईटी कालेज से बीबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। हर्ष गुड़गांव और चंद्रशेखर दिल्ली में नौकरी करते थे। एसओ परतापुर के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।