अलीगढ़। महानगर में बच्चों को मानव तस्करी के जरिये गलत हाथों में पहुंचाने वाला रैकेट सक्रिय है। इस बात की तस्दीक रविवार को रोरावर इलाके में हुई वारदात से हो रही है। यहां एक नशेड़ी ने बरफी का लालच देकर बच्चे को पकड़ लिया और बोरे में बंद कर ले जाने लगा। भला हो कि बच्चे ने शोर मचा दिया और पब्लिक ने बच्चे को छुड़ाकर नशेड़ी की जमकर पिटाई कर दी। देहली गेट के स्लम इलाके रोरावर निवासी परवेज के घर में कार्यक्रम था। रिश्तेदार आए हुए थे। इसी बीच परवेज का करीब 4 साल का बेटा अरमान घर के बाहर खेल रहा था। तभी वहां एक युवक आया और अरमान को बरफी खिलाने के बहाने हाथ पकड़कर लेकर चल दिया। कुछ आगे चलकर अरमान को उसने प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दिया। इस पर बच्चा शोर मचाने लगा। बच्चे के शोर पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और नशेड़ी को पकड़ लिया। उसकी पहले तो जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रेवती निवासी चमरौला देहली गेट बताया। पूछताछ में वह बच्चे द्वारा लगाए गए आरोप नकार रहा है। एसओ के अनुसार उससे काफी पूछताछ के बाद भी सच्चाई नहीं उगलवाई जा सकी है। मगर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वह नशे में भी लग रहा है। बता दें कि इस तरह के लोग बच्चों को पकड़कर ले जाते हैं और अपने नशे की पूर्ति के लिए मानव तस्करी गिरोह को सौंप देते हैं।