अलीगढ़। कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा निवासी शहंशाह ने बताया कि उसकी परचूनी और उसके भाई सलीम की इलेक्ट्रानिक की दुकान घर में ही हैं। शुक्रवार को उसके बेटे फैज मोहम्मद की तबियत खराब होने के कारण पत्नी रूबी उसे लेकर मायके भुजपुरा चौक चली गई। शुक्रवार रात को सलीम छत पर सोया था और वह आंगन में चारपाई पर सो रहा था। रात को आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते से घर में घुस आए और उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। एक बदमाश को धक्का देकर भागने का प्रयास कर रहे शहंशाह को 3 अन्य बदमाशाें ने दबोच लिया। बदमाशाें के पास दो तमंचे और एक छुरा था। मारपीट कर उसके हाथ बांध दिए दूसरी ओर डाल दिया। पीड़ित के अनुसार कमरे में रखी अलमारी का गेट तोड़कर उसमें रखे 75 हजार रुपये, टीवी, चेन मय लॉकेट, दो जोड़ी पाजेब लूट लीं। इसके बाद बदमाशाें ने भाई की दुकान की पीछे लगी किबाड़ तोड़कर गल्ले से 25 सौ रुपये लूट लिए। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। शहंशाह के अनुसार बदमाशों की बातचीत से लग रहा था कि वह आसपास के इलाके के रहे होंगे। पीड़ित ने इस घटना के संबंध में तहरीर दे दी है।
फाइनेंसर के घर में ड्राइंग रूम से घुसे चोर
अलीगढ़। बन्नादेवी की आवास विकास कालोनी निवासी अंकुर भार्गव फाइनेंस का काम मैरिस रोड पर करते हैं और फाइनेंस एडवाइजर भी हैं। अंकुर ने बताया कि शुक्रवार रात को वह और उनकी मां प्रतिभा भार्गव घर में सो रहे थे। ड्राइंग रूम से चोर घर में घुस आए और अलमारी में रखे 25 हजार रुपये, चेन अंगूठी, चूड़ी कुंडल और माला चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह करीब 4 बजे प्रतिभा की नींद खुली तो उन्हाेंने देखा कि सेफ का सामान फैला हुआ है। उन्हाेंने चोरी की जानकारी अपने बेटे को दी। फाइनेंसर के घर में हुई चोरी की जानकारी पर आसपास के लोग भी आ गए। पीड़ित ने इस घटना के संबंध में थाना बन्नादेवी पुलिस को तहरीर दे दी। इंस्पेक्टर बन्नादेवी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोराें की तलाश की जा रही है। इधर, जांच में पता चला है कि पिछले दिनों घर में बढ़ई काम करके गए थे। आशंका है जिस स्टाइल में चटखनी उखाड़ी गई है, उसे देखकर लगता है कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि चटखनी अंदर से कमजोर है और घर की भौगोलिक स्थिति से भी वे परिचित थे।
अलीगढ़। कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा निवासी शहंशाह ने बताया कि उसकी परचूनी और उसके भाई सलीम की इलेक्ट्रानिक की दुकान घर में ही हैं। शुक्रवार को उसके बेटे फैज मोहम्मद की तबियत खराब होने के कारण पत्नी रूबी उसे लेकर मायके भुजपुरा चौक चली गई। शुक्रवार रात को सलीम छत पर सोया था और वह आंगन में चारपाई पर सो रहा था। रात को आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते से घर में घुस आए और उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। एक बदमाश को धक्का देकर भागने का प्रयास कर रहे शहंशाह को 3 अन्य बदमाशाें ने दबोच लिया। बदमाशाें के पास दो तमंचे और एक छुरा था। मारपीट कर उसके हाथ बांध दिए दूसरी ओर डाल दिया। पीड़ित के अनुसार कमरे में रखी अलमारी का गेट तोड़कर उसमें रखे 75 हजार रुपये, टीवी, चेन मय लॉकेट, दो जोड़ी पाजेब लूट लीं। इसके बाद बदमाशाें ने भाई की दुकान की पीछे लगी किबाड़ तोड़कर गल्ले से 25 सौ रुपये लूट लिए। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। शहंशाह के अनुसार बदमाशों की बातचीत से लग रहा था कि वह आसपास के इलाके के रहे होंगे। पीड़ित ने इस घटना के संबंध में तहरीर दे दी है।
फाइनेंसर के घर में ड्राइंग रूम से घुसे चोर
अलीगढ़। बन्नादेवी की आवास विकास कालोनी निवासी अंकुर भार्गव फाइनेंस का काम मैरिस रोड पर करते हैं और फाइनेंस एडवाइजर भी हैं। अंकुर ने बताया कि शुक्रवार रात को वह और उनकी मां प्रतिभा भार्गव घर में सो रहे थे। ड्राइंग रूम से चोर घर में घुस आए और अलमारी में रखे 25 हजार रुपये, चेन अंगूठी, चूड़ी कुंडल और माला चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह करीब 4 बजे प्रतिभा की नींद खुली तो उन्हाेंने देखा कि सेफ का सामान फैला हुआ है। उन्हाेंने चोरी की जानकारी अपने बेटे को दी। फाइनेंसर के घर में हुई चोरी की जानकारी पर आसपास के लोग भी आ गए। पीड़ित ने इस घटना के संबंध में थाना बन्नादेवी पुलिस को तहरीर दे दी। इंस्पेक्टर बन्नादेवी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोराें की तलाश की जा रही है। इधर, जांच में पता चला है कि पिछले दिनों घर में बढ़ई काम करके गए थे। आशंका है जिस स्टाइल में चटखनी उखाड़ी गई है, उसे देखकर लगता है कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि चटखनी अंदर से कमजोर है और घर की भौगोलिक स्थिति से भी वे परिचित थे।