अलीगढ़। महानगर के आउट स्कर्ट पर चल रहे अवैध खनन के खिलाफ सक्रिय हुई तहसील टीम ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं। टीम ने एनएच निर्माण से जुड़ी एक्सक्वेटर नाम की मशीन सहित आधा दर्जन डंफर व ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े हैं। इस मशीन के जरिये बिना अनुमति के रायल्टी चोरी कर मिट्टी खोदी जा रही थी। इस कार्रवाई के बाद देर शाम तमाम ट्रैक्टर चालक डीएम आवास पहुंच गए और प्रशासन पर अनुमति होने के बावजूद कार्रवाई का आरोप लगाया। इस दौरान कोल विधायक भी वहां मौजूद रहे। इस पर डीएम ने फिलहाल जांच का आश्वासन दे दिया है।
ये हुई कार्रवाई-
एसडीएम कोल सुनील कुमार सिंह के अनुसार उन्होंने क्वारसी क्षेत्र के गांव कोछोंड़ के गाटा संख्या 291/2 में बिना अनुमति के एनएच निर्माण से जुड़ी गल्फार कंपनी की एक्सक्वेटर नामक मशीन मिट्टी खुदाई कर रही थी। इस मशीन की ताकत का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि यह जेसीबी से आठ गुना ज्यादा खुदाई करती है। इस मशीन ने वहां से 45 हजार घन मीटर मिट्टी खोदी है। टीम ने मशीन को जब्त कर लिया। इसके बाद टीम ने ईशनपुर से मिट्टी खोदकर ला रहे आधा दर्जन डंफर व ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ लिए, जिन्हें गांधीपार्क थाने में खड़ा करा दिया है। एसडीएम के अनुसार इस संबंध में डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है। एक अनुमान के तौर पर आउट स्कर्ट पर जितना खनन हो रहा है, उसकी दस फीसदी ही अनुमति है और इतनी ही रायल्टी मिल रही है। इसके चलते अब कोल व गभाना तहसील में खनन वाले इलाकों का सर्वे कराया जाना तय हुआ है। उसके आधार पर कार्रवाई होगी।