अलीगढ़। सामने के शीशे पर परिंदे के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर दस दिन बाद दिल्ली रवाना हो गया है। आर्बिट एविएशन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर धनीपुर हवाई पट्टी से शनिवार सुबह साढ़े दस बजे उड़ा और 20 मिनट की उड़ान के बाद दिल्ली के एआईजी घरेलू एयरपोर्ट पर उतरा। विमान को सही करने के लिए कंपनी की मैंटीनेंस टीम दिल्ली से आई थी। मैंटीनेस इंजीनियर जितेंद्र ने बताया कि जैको कंपनी के इस हेलीकॉप्टर का यह नया वर्जन हाल ही में देश में आया है। पायलट आर. शंकर और ए. महंत ने इससे उड़ान भरी है। यह हेलीकॉप्टर निजी कंपनियों और उद्योगपतियों को किराये पर अपनी सेवाएं देता है। गौर हो कि गत नौ मई को यह हेलीकॉप्टर बर्डहिट से दुर्घटनाग्रस्त होकर यहां उतारा गया था। मेरठ की परतापुर हवाई पट्टी में हुए हादसे से पहले धनीपुर हवाई पट्टी में गुजरे साल के जुलाई महीने में एक एयरक्राफ्ट अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक प्रशिक्षु पायलट और मास्टर पायलट दोनों ही मारे गये थे। दिल्ली के हेलीकाप्टर के साथ हुई बर्डहिट की घटना तीसरी घटना है, जिसमें निजी कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा है।