{"_id":"7518","slug":"Aligarh-7518-6","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेपाली-बंटवारे में फंसा 40 करोड़ का अलीगढ़ी एक्सपोर्ट ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेपाली-बंटवारे में फंसा 40 करोड़ का अलीगढ़ी एक्सपोर्ट
Aligarh
Updated Sat, 19 May 2012 12:00 PM IST
अलीगढ़। अलीगढ़ से होने वाला 40 करोड़ का एक्सपोर्ट नेपाल के बंटवारे की भेंट चढ़ता जा रहा है। 25 मई तक नेपाल में सरकार का गठन और संविधान लागू होना प्रस्तावित है, प्रदर्शनकारियों ने तब तक बंदी का ऐलान कर दिया है। आलम यह है कि नेपाली बैंकों में भी कामकाज ठप है। करोड़ों रुपये का माल भारत-नेपाल सीमा पर ही पड़ा है, जिसे प्रदर्शनकारियों ने शहरों में जाने से रोका है। स्थानीय एक्सपोर्टरों ने इस बीच की सभी नेपाल यात्राएं रद कर 28 मई के बाद के टिकट बुक कराने शुरू कर दिये हैं। एक्सपोर्टर अप्रैल से लगातार नेपाल में सरकार के गठन और नये संविधान लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि हालात सामान्य हो और कारोबार ढर्रे पर लौटे।
अलीगढ़। अलीगढ़ से होने वाला 40 करोड़ का एक्सपोर्ट नेपाल के बंटवारे की भेंट चढ़ता जा रहा है। 25 मई तक नेपाल में सरकार का गठन और संविधान लागू होना प्रस्तावित है, प्रदर्शनकारियों ने तब तक बंदी का ऐलान कर दिया है। आलम यह है कि नेपाली बैंकों में भी कामकाज ठप है। करोड़ों रुपये का माल भारत-नेपाल सीमा पर ही पड़ा है, जिसे प्रदर्शनकारियों ने शहरों में जाने से रोका है। स्थानीय एक्सपोर्टरों ने इस बीच की सभी नेपाल यात्राएं रद कर 28 मई के बाद के टिकट बुक कराने शुरू कर दिये हैं। एक्सपोर्टर अप्रैल से लगातार नेपाल में सरकार के गठन और नये संविधान लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि हालात सामान्य हो और कारोबार ढर्रे पर लौटे।