इगलास। काला आम इलाके के गांव साथिनी में होटलों में छापामार कार्रवाई कर अवैध तेल के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। एसडीएम के नेतृत्व में इलाका पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने तीन हजार लीटर डीजल और मिट्टी का तेल (केरोसिन) जब्त किया है। तेल का खेल करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की तैयारियां समाचार लिखे जाने तक चल रही हैं। कोतवाली के गांव साथिनी के समीप अवैध तेल के कारोबार की सूचना उपजिलाधिकारी कुमार प्रशांत को मिली। इस सूचना पर उप जिलाधिकारी (आईएएस प्रशिक्षु) ने कोतवाल रामदरश यादव, आपूर्ति निरीक्षक मदनलाल कपूर, नायब तहसीलदार पवन प्रकाश पाठक को साथ लेकर काला आम क्षेत्र के गांव साथिनी के एक होटल पर छापा मारा जहां से दो ड्रमों में पचास-पचास लीटर डीजल तथा तीन खाली ड्रमों के साथ तेल के मापक यंत्र सहित अन्य सामान मिला। इस बीच पुलिस व प्रशासन की टीम की भनक लगते ही होटल मालिक मौके से भाग गया। यहां से समीपस्थ एक और होटल में छापा मारा तो यहां पर होटल के बाहर खुला हुआ चार सौ लीटर तथा इसी होटल की एक बंद दुकान का शटर तोड़कर करीब ग्यारह ड्रमों में दो हजार दो सौ लीटर मिट्टी का तेल व डीजल जब्त करके कब्जे में ले लिया। यहां से टीम ने एक जीप, दो मोटरसाइकिल भी कब्जे में ले ली हैैं। एसडीएम के अनुसार दो लोगों मनोज कुमार व रिंकल सिंह के नाम प्रकाश में आये हैैं जो इस तेल के खेल में लिप्त हैैं। दोनों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारियां चल रही हैं।