{"_id":"7507","slug":"Aligarh-7507-6","type":"story","status":"publish","title_hn":"खामोशी से आए और संभाल ली ‘सत्ता’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खामोशी से आए और संभाल ली ‘सत्ता’
Aligarh
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
अलीगढ़। एएमयू के 38वें कुलपति के रूप में पूर्व ले. जनरल जमीरउद्दीन ने गुरुवार को कैंपस पहुंच कर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने संबंधित स्टाफ कर्मियों और विवि के आला प्रशासनिक अधिकारियों से औपचारिक भेंट की। साथ ही संस्थापक सर सैयद अहमद खां की मजार पर चादरपोशी की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसी के साथ कई दिनों से चल रहा कयासबाजी का दौर खत्म हो गया। जनरल शाह के बेहद खामोशी के साथ कैंपस पहुंचने की व्यापक चर्चा रही। गुरुवार की सुबह 11.30 बजे कुलपति जनरल शाह अपनी पत्नी के साथ सफेद रंग की क्वालिस से सीधे कुलपति निवास पहुंचे। कुछ देर बाद वह विश्वविद्यालय की परंपरागत पोशाक काली शेरवानी और चूड़ीदार पाजामी पहनकर कुलपति कार्यालय पहुंचे। उनकी शेरवानी पर सेना के मेडल भी लगे हुए थे। यहां पर जनरल शाह ने आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। रजिस्ट्रार प्रो. वीके अब्दुल जलील, कंट्रोलर परीक्षा प्रो. परवेज मुस्तजाब, वित्त अधिकारी यासमीन जलाल बेग, प्रॉक्टर प्रो. मुजाहिद बेग व पीआरओ डा. राहत अबरार ने कुलपति का अभिनंदन किया। उन्होंने स्टाफ कर्मियों से भेंट भी की। पदभार ग्रहण करने के तुरन्त बाद उन्होंने संस्था के संस्थापक सर सैयद अहमद खां की मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई। उन्होंने सर सैयद के बेटे न्यायमूर्ति सैयद महमूद की मजार पर भी फातिहा पढ़ी। विवि की जामा मसजिद में जुहर की नमाज अदा की। जनरल शाह ने विवि की ऐतिहासिक इमारतों को भी देखा। जनरल शाह ने कहा है कि विवि में अनुशासन बनाए रखना और शैक्षिक प्रणाली को विश्वस्तरीय बनाना पहली प्राथमिकता होगी।
अलीगढ़। एएमयू के 38वें कुलपति के रूप में पूर्व ले. जनरल जमीरउद्दीन ने गुरुवार को कैंपस पहुंच कर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने संबंधित स्टाफ कर्मियों और विवि के आला प्रशासनिक अधिकारियों से औपचारिक भेंट की। साथ ही संस्थापक सर सैयद अहमद खां की मजार पर चादरपोशी की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसी के साथ कई दिनों से चल रहा कयासबाजी का दौर खत्म हो गया। जनरल शाह के बेहद खामोशी के साथ कैंपस पहुंचने की व्यापक चर्चा रही। गुरुवार की सुबह 11.30 बजे कुलपति जनरल शाह अपनी पत्नी के साथ सफेद रंग की क्वालिस से सीधे कुलपति निवास पहुंचे। कुछ देर बाद वह विश्वविद्यालय की परंपरागत पोशाक काली शेरवानी और चूड़ीदार पाजामी पहनकर कुलपति कार्यालय पहुंचे। उनकी शेरवानी पर सेना के मेडल भी लगे हुए थे। यहां पर जनरल शाह ने आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। रजिस्ट्रार प्रो. वीके अब्दुल जलील, कंट्रोलर परीक्षा प्रो. परवेज मुस्तजाब, वित्त अधिकारी यासमीन जलाल बेग, प्रॉक्टर प्रो. मुजाहिद बेग व पीआरओ डा. राहत अबरार ने कुलपति का अभिनंदन किया। उन्होंने स्टाफ कर्मियों से भेंट भी की। पदभार ग्रहण करने के तुरन्त बाद उन्होंने संस्था के संस्थापक सर सैयद अहमद खां की मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई। उन्होंने सर सैयद के बेटे न्यायमूर्ति सैयद महमूद की मजार पर भी फातिहा पढ़ी। विवि की जामा मसजिद में जुहर की नमाज अदा की। जनरल शाह ने विवि की ऐतिहासिक इमारतों को भी देखा। जनरल शाह ने कहा है कि विवि में अनुशासन बनाए रखना और शैक्षिक प्रणाली को विश्वस्तरीय बनाना पहली प्राथमिकता होगी।