{"_id":"7499","slug":"Aligarh-7499-6","type":"story","status":"publish","title_hn":"13 बटालियन के जवानों में हुई बॉक्सिंग की जंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
13 बटालियन के जवानों में हुई बॉक्सिंग की जंग
Aligarh
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
अलीगढ़। 16 वीं अंतर वाहिनी पीएसी, पश्चिमी जोन की बॉक्सिंग और भारोत्तलन प्रतियोगिताएं बुधवार से अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में शुरू हुईं। इसका शुभारंभ 45 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रेम नारायण ने किया। प्रतियोगिता में अलीगढ़ की 38 व 45 वाहिनी, आगरा की 15, इटावा की 28, मुरादबाद की 9, 23, 24, मेरठ की 4 और 44, गाजियाबाद 41 और 47 वाहिनी की टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर सहायक सेनानायक अमित चंद्रा, शशि शेखर दीक्षित, सुभाष चंद्र तोमर, जवाहर लाल, नरेंद्र देव, शिविरपाल, सत्य प्रकाश आदि थे।
बाक्सिंग के परिणाम
75 किग्रा वर्ग में 24 वीं वाहिनी के आरक्षी इंद्रपाल ने 43वीं वाहिनी के उमेश कुमार को, 47वीं वाहिनी के कुलदीप ने 45वीं के देवेंद्र सिंह, 38वीं के विमल ने 44वीं के फतेंद्र राणा, 28वीं वाहिनी के रमेशचंद्र ने 41वीं के अजय मलिक को हराया। 69 किग्रा वर्ग में 49वीं के प्रह्लाद ने 23वीं के प्रघुम्न सिंह, 43 वीं के शिवशंकर ने 6वीं के सचिन कुमार, 45वीं के दिनेश कुमार ने 44वीं के अमित कुमार को मात दी। 64 किग्रा वर्ग में 23 वीं वाहिनी के रमाकांत ने 41 वीं के दीपक कुमार, 28वीं के रमाकांत ने 24 वीं के योगेंद्र, 9वीं के वीरेंद्र खन्ना ने 6वीं के सुनील कुमार को हराया। इसके अलावा अन्य परिणाम भी घोषित हुए।
भारोत्तोलन के परिणाम-
56 किग्रा वर्ग में 28वीं वाहिनी के अनिल कुमार 110 किग्रा भार के साथ प्रथम रहे। 62 किग्रा मेें 155 किग्रा भार के साथ मनजीत सिंह ने बाजी मारी। 69 किग्रा में 09 वीं वाहिनी के अमित कुमार सिंह 180 किग्रा भार के साथ अव्वल रहे और 77 किग्रा वर्ग में 47वीं वाहिनी के दीपक राठी ने 180 किग्रा भार उठाकर प्रथम स्थान पर रहे।
अलीगढ़। 16 वीं अंतर वाहिनी पीएसी, पश्चिमी जोन की बॉक्सिंग और भारोत्तलन प्रतियोगिताएं बुधवार से अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में शुरू हुईं। इसका शुभारंभ 45 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रेम नारायण ने किया। प्रतियोगिता में अलीगढ़ की 38 व 45 वाहिनी, आगरा की 15, इटावा की 28, मुरादबाद की 9, 23, 24, मेरठ की 4 और 44, गाजियाबाद 41 और 47 वाहिनी की टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर सहायक सेनानायक अमित चंद्रा, शशि शेखर दीक्षित, सुभाष चंद्र तोमर, जवाहर लाल, नरेंद्र देव, शिविरपाल, सत्य प्रकाश आदि थे।
बाक्सिंग के परिणाम
75 किग्रा वर्ग में 24 वीं वाहिनी के आरक्षी इंद्रपाल ने 43वीं वाहिनी के उमेश कुमार को, 47वीं वाहिनी के कुलदीप ने 45वीं के देवेंद्र सिंह, 38वीं के विमल ने 44वीं के फतेंद्र राणा, 28वीं वाहिनी के रमेशचंद्र ने 41वीं के अजय मलिक को हराया। 69 किग्रा वर्ग में 49वीं के प्रह्लाद ने 23वीं के प्रघुम्न सिंह, 43 वीं के शिवशंकर ने 6वीं के सचिन कुमार, 45वीं के दिनेश कुमार ने 44वीं के अमित कुमार को मात दी। 64 किग्रा वर्ग में 23 वीं वाहिनी के रमाकांत ने 41 वीं के दीपक कुमार, 28वीं के रमाकांत ने 24 वीं के योगेंद्र, 9वीं के वीरेंद्र खन्ना ने 6वीं के सुनील कुमार को हराया। इसके अलावा अन्य परिणाम भी घोषित हुए।
भारोत्तोलन के परिणाम-
56 किग्रा वर्ग में 28वीं वाहिनी के अनिल कुमार 110 किग्रा भार के साथ प्रथम रहे। 62 किग्रा मेें 155 किग्रा भार के साथ मनजीत सिंह ने बाजी मारी। 69 किग्रा में 09 वीं वाहिनी के अमित कुमार सिंह 180 किग्रा भार के साथ अव्वल रहे और 77 किग्रा वर्ग में 47वीं वाहिनी के दीपक राठी ने 180 किग्रा भार उठाकर प्रथम स्थान पर रहे।