{"_id":"7498","slug":"Aligarh-7498-6","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटूजैड कर्मियों की हड़ताल बदबू से बुरा हाल ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटूजैड कर्मियों की हड़ताल बदबू से बुरा हाल
Aligarh
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
अलीगढ़। अप्रैल माह से वेतन न मिलने पर गुस्साए एटूजैड के सफाईकर्मियों व वाहन चालकों ने बुधवार को कूड़ा उठाने का काम ठप कर प्लांट पर प्रदर्शन किया। सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण घरों व महानगर की सड़कों से कूड़ा नहीं उठा। इसके कारण पूरे दिन गंदगी उफान लेती रही। शहर के हालात यह हो गए कि लोगों को सड़ांध से बचने के लिए नाक पर कपड़ा रखकर निकलना पड़ा। वहीं, व्यापारी भी खासे परेशान रहे। हालांकि शाम को अफसरों के समझाने पर कर्मचारी मान गए। इगलास रोड स्थित एटूजैड के प्लांट के बाहर सुबह से ही कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुुए हंगामा किया। इसी बीच नए नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह जैसे ही प्लांट देखने पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनसे वेतन दिलाने की मांग की। नगर आयुक्त ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से कहा कि वह अपने अधिकारियों से बात करें, उनसे वेतन का कोई मतलब नहीं है। इस पर कर्मचारी अलग हट गए। कर्मचारियों का आरोप था कि उन्हें निर्धारित से कम वेतन दिया जा रहा है। जो वेतन दिया जाता है वह बहुत देर से दिया जाता है। एटूजैड के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया लेकिन वह वेतन देने की मांग पर अड़े रहे।
अलीगढ़। अप्रैल माह से वेतन न मिलने पर गुस्साए एटूजैड के सफाईकर्मियों व वाहन चालकों ने बुधवार को कूड़ा उठाने का काम ठप कर प्लांट पर प्रदर्शन किया। सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण घरों व महानगर की सड़कों से कूड़ा नहीं उठा। इसके कारण पूरे दिन गंदगी उफान लेती रही। शहर के हालात यह हो गए कि लोगों को सड़ांध से बचने के लिए नाक पर कपड़ा रखकर निकलना पड़ा। वहीं, व्यापारी भी खासे परेशान रहे। हालांकि शाम को अफसरों के समझाने पर कर्मचारी मान गए। इगलास रोड स्थित एटूजैड के प्लांट के बाहर सुबह से ही कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुुए हंगामा किया। इसी बीच नए नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह जैसे ही प्लांट देखने पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनसे वेतन दिलाने की मांग की। नगर आयुक्त ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से कहा कि वह अपने अधिकारियों से बात करें, उनसे वेतन का कोई मतलब नहीं है। इस पर कर्मचारी अलग हट गए। कर्मचारियों का आरोप था कि उन्हें निर्धारित से कम वेतन दिया जा रहा है। जो वेतन दिया जाता है वह बहुत देर से दिया जाता है। एटूजैड के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया लेकिन वह वेतन देने की मांग पर अड़े रहे।